Rajkumar Chauhan   (Rajkumar chauhan)
11 Followers · 16 Following

मैं शायर तो नहीं
लेकिन मेरी फितरत शायराना है .....Raaaaz
Joined 4 April 2019


मैं शायर तो नहीं
लेकिन मेरी फितरत शायराना है .....Raaaaz
Joined 4 April 2019
15 NOV 2022 AT 21:32

अकेलापन, अंदर से खा रहा है
कोई, पसंद भी नहीं आ रहा है
ज़िंदगी का ये सफ़र,
ना जाने, कोन से रास्ते जा रहा है।

-


19 JUN 2022 AT 18:42

Imperfections in your Efforts can means, You are on learning path that is going on the Right direction.

-


8 APR 2022 AT 20:27

गांवों में, गेंहू की कटाई चल रही है
शाम को दिल लुभाती, ठंडी हवाएं चल रही हैं
मौसम बदल रहा है, थोड़ा संभल कर जनाब
आजकल दिलों के पन्नों पर, मोहब्बत की स्याही चल रही है।

-


20 MAR 2022 AT 12:32

व्याकुल मन की, व्यथित दास्तां
ढूंढ नहीं पाता, मैं अपना रास्ता

-


22 FEB 2022 AT 19:13

मैं ढूंढ नहीं पाता, उन सवालों के जवाब

जो अक्सर मेरे आस पास ही मौजूद होते हैं

-


23 OCT 2021 AT 12:26

जिंदगी, अनुभवों से भरी पडी है
भले ही, उम्र में छोटा हूँ
मुझे जीने मरने की बातें मत सीखाओ, ए ग़ालिब
मैं मौत को छू कर, वापिस लौटा हूँ

-


4 SEP 2021 AT 16:52

किसी ने अपनी जिंदगी लगा दी
कामयाबी हासिल करने में
लोगों को एक पल ना लगा कहने में
की "किस्मत अच्छी थी"

-


14 AUG 2021 AT 22:37

आजादी के मायने, हर किसी के लिए
अलग - अलग होते हैं
मेरे लिए मानसिक गुलामी से, आजाद होना
ही असली आजादी है

-


20 JUN 2021 AT 12:55

बाप और बेटे का रिश्ता भी बड़ा अजीब होता है

ना तो बाप खुल कर अपना प्यार जता पाता है

और ना ही बेटा।

-


5 JUN 2021 AT 8:08

Nature is the source of all creations.

All the things are made up of nature,

and at the end mingled into it....

-


Fetching Rajkumar Chauhan Quotes