जिंदगी एक किताब है!
इसे सही से जी ना सखो तो, कम से कम पढ़ लेना!!-
We are Indian firstly and lastly
यह वादा रहा l....
हम जिए, ना जिये
हम मरे, ना मरे
ना खबर हो तुम्हें,
यह वादा रहा,-2,,
खुद से!
हम चले,ना चले !!
हम गिरे, ना गिरे!
हम उठे, ना उठे!!
गर उठे हो तो ....
ना खबर हो तुम्हें,
यह वादा रहा |...
गर खबर हो तुम्हें ना असर हो हमे!
गर असर हो हमें ना खबर हो तुम्हें!!
यह वादा रहा _ यह वादा रहा
-
"विश्व आदीवासी दिवस"
बनना चाहता हूं मैं बहुत कुछ, 'गेती फावड़ा' थमाया तुमने!
'जंगल' मेरा घर था प्यारे, उसे काट.. मैदान बनाया तुमने!!
अंगूठा लेकर "एकलव्य" का, अर्जुन श्रेष्ठ बनाया तुमने!
अरे हम तो जनसेवक है, यारों जंगली तो बनाया तुमने!!
शिक्षा का आश्वासन देकर, सड़क पर 'काम' कराया तुमने!!
- Raj Kamal Narvariya-
उल्फतों को छोड़, दिल की गहराइयों से फिर से फिर मिलेंगे
रही जिंदगी तो, किसी दरमियां फिर मिलेंगे!
इतना डगमगाए हो अब कुछ संभालना सीखो!!-
बिल्कुल...
आंखों में अंदाज ए बयां है,
जुबां पर कोई लफ्ज़ नहीं!
तू मुझमें है, मैं तुझ में हूं..
इसके सिवा अपना कोई अक्स नहीं!!!-
इस जहां को यहां लाइऐगा!
सपनों से नहीं बने हो तुम,
सपना टूट जाने से ना टूट जाइएगा!!-
तुम्हारा ख्याल करते करते यह शाम भी ढल जाएगी!
तुम आओ या ना आओ यह रात भी निकल जाएगी!!
"तुम्हें सोचते सोचते आग सीने में लग जाएगी"
जो बहम रूपी बर्फ दिल पर है,जमी वह पिघल जाएगी
पिघल कर यह दिल भी अंगार हो जाएगा!
देखना फिर भी यह दिल तुम पर ही आएगा!
यह दिल तुम पर ही आएगा!!
दिल से हसरतों का मिट जाना होगा!
लेकिन इस दिल में तुम्हारे ही ख्यालों का आना होगा!!
फिर से ख्यालों को दिल में सजाना होगा!
हमें तुमसे है... प्यार, फिर से तुम्हें समझाना होगा!!
चाहे लाख दुश्वारियां है, तुझमे!
फिर भी तुम्हारा ही प्यार मुझ पर छाएगा!!
हां मालूम है. दिल को कहीं ना कहीं आना है,
लेकिन यह दिल तुम पर ही आया है!
यह दिल तुम पर ही आएगा!!-