एक हाथ में आवारगी थी, एक हाथ में रवानगी
दोनो हाथों से जिंदगी को खूब बजाया,
खुद भी तराने सुने, गैरों को भी सुनाया
यार भी खूब मिले, उन्हें भी हंसाया गुसाया
धीरे धीरे सयाने हुए, आवारगी नाराज हुई
रवानगी आगाज हुई
दोस्त उदास हुए
रवानगी को दरकिनार किया, आवारगी को भुलाया
फिर दोनो हाथों से यारो को बचाया
गले से लगाया और आशियाना बनाया
आशियाने के आंगन में मोहब्बत से फूल लगाए
सभी यार एक एक अपने साथ लेके गए
और आशियाने में बची रही सिर्फ इनायते
इनायाते जमा करी, मिन्नत करी, रवानगी को बहलाया
फुसलाया
अकेलेपन में काफी याद वो आया
रवानगी तो मानी नहीं, आवारगी को फिर मैने बुलाया
सयानेपन में आवारगी रमती नहीं
आशियाने में ठहरती नही।
तो अब कोई आशियाना नही, बेशुमार आवारगी हीं सही
सयाने सिर्फ नाम के, नाम हमारे कोई जमीं नही
जिंदगी भर तो तराने बजाए, तरानों की कोई कमी नही
बैठो तो सुनाऊं किस्से, मुझ जैसे किस्से कहीं और नहीं।
#ReLight-
Physics lover....odd it seems...
chasing a b... read more
An enigmatic appearance in the mysterious sky always leaves me awestruck
I can barely fathom the vast openness of this universe
My thoughts emerging from the oblivion is bound to lie within this realm
A physical constraint that holds me and you together in this surreal illusion
Everything is a lie and yet so true
Every conscious being is so inspiring
And there is lot to observe
Everything is perfect and yet
There is always a room for improvement
I am always stucked in this perpetual glimpse of every motion
That is neither absolute nor relative
I can always admire
This beauty
This world
This life
And everything
That exist.
-
सिर्फ एक हीं शख्स से बेशुमार प्यार करता हूं मैं
दुनिया की नज़र में बहोत छोटा काम करता हूं मैं-
मैं वो आईना हूं जो तुम्हे हर बार सबसे खूबसूरत बतायेगा
बस तुम कायदे से सिर्फ मुझसे पूछने आना।-
Will i even again taste a kiss so sweet
Will a hand ever fit onto my face as tenderly
Will some hairs really amaze me with ecstasy
Will anyone's eye ever make me blush
Will my heart really burst in joy after seeing someone else
I will be longing for such answers,
When i will watch you waving me good bye.-
मंद मंत्र मुग्ध ममता से
मोहित मन मेरा है ,
माँ , मम्मी , अम्मी को
शत शत नमन मेरा है |
आदि अनादि से परे ,
चिर काल को तरे
उर आनंद यूँ करे ,
तीनो लोको की जननी को ,
शत शत नमन मेरा है|-
You peek through my thoughts
You have become a shadow
I can barely hug-