Rajiet Tillani   (राजीत)
22 Followers 0 Following

read more
Joined 8 August 2019


read more
Joined 8 August 2019
30 JUN AT 23:06

ग़लत वक्त पर की हुई सही बात और
सही वक्त पर की हुई ग़लत बात का
नतीजा एक सा होता है

-


24 JUN AT 22:13

व्यर्थ की बातों का अर्थ निकालने से सिर्फ अनर्थ होता है

-


30 MAY AT 19:38

कुछ नाराज़गी हो जाया करती है 🥺
दोस्ती में कभी कभी तक़रार हो जाया करती है
आप दिल से ना लगाना हमारी बातों को 🙏🏻
अपनों के साथ ऐसी बातें हो जाया करती है

-


23 MAY AT 22:02

आयेंगे कई मौके वजह बेवजह,तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
कोई जीता है तुम्हें यूँ देख कर, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना

फ़िज़ा चमन बहार सब आबाद तुमसे, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
हमारा ज़िक्र कभी हो ना हो पर, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना

वक्त भी फ़िदा रहेगा पर बस, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
खुशियाँ भी नूर माँगे तुमसे कि, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना

खुदा की रहमत बरसे हरदम कि, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
सारी दुनिया मुस्कुराएगी एक दिन सिर्फ़, तुम यूँ ही मुकुराते रहना

-


23 MAY AT 8:17

सोच शब्दों से और नीयत काम से पता चलती है

-


13 MAY AT 8:14

तुम्हारी इस ख़्वाहिश को भी पूरा कर जाते हैं
तुम्हारी ख़ुशी के लिए चलो तुमसे दूर चले जाते हैं

-


13 MAY AT 8:09

बड़ी बेरुख़ी से उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ किया है
हमारी दोस्ती को उन्होंने अंजामें ख़ास दिया है
पलट कर हम भी अब ना दुबारा कभी आयेंगे
हमने भी उनसे दूरी बनाने का फ़ैसला किया है

-


7 MAY AT 12:15

मॉक ड्रिल तो बहाना था
असल में तो ड्रिल कहीं और चलाना था

-


1 MAY AT 12:26

दुःखी होना आसान है
खुश रहने के लिए मेहनत करनी पड़ती है

-


28 APR AT 23:04

जब तक तुम्हारे अंदर का बच्चा ज़िंदा है
समझो लो तब तक इंसान उड़ता हुआ परिंदा है
जिस दिन नादानी का अंत हो जाएगा
उस दिन जीवन बोझ बन जाएगा

-


Fetching Rajiet Tillani Quotes