ग़लत वक्त पर की हुई सही बात और
सही वक्त पर की हुई ग़लत बात का
नतीजा एक सा होता है-
दिल का हाल कहे दिलवाला
Find my videos on YouTube
read more
कुछ नाराज़गी हो जाया करती है 🥺
दोस्ती में कभी कभी तक़रार हो जाया करती है
आप दिल से ना लगाना हमारी बातों को 🙏🏻
अपनों के साथ ऐसी बातें हो जाया करती है-
आयेंगे कई मौके वजह बेवजह,तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
कोई जीता है तुम्हें यूँ देख कर, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
फ़िज़ा चमन बहार सब आबाद तुमसे, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
हमारा ज़िक्र कभी हो ना हो पर, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
वक्त भी फ़िदा रहेगा पर बस, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
खुशियाँ भी नूर माँगे तुमसे कि, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
खुदा की रहमत बरसे हरदम कि, तुम यूँ ही मुस्कुराते रहना
सारी दुनिया मुस्कुराएगी एक दिन सिर्फ़, तुम यूँ ही मुकुराते रहना-
तुम्हारी इस ख़्वाहिश को भी पूरा कर जाते हैं
तुम्हारी ख़ुशी के लिए चलो तुमसे दूर चले जाते हैं-
बड़ी बेरुख़ी से उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ किया है
हमारी दोस्ती को उन्होंने अंजामें ख़ास दिया है
पलट कर हम भी अब ना दुबारा कभी आयेंगे
हमने भी उनसे दूरी बनाने का फ़ैसला किया है-
जब तक तुम्हारे अंदर का बच्चा ज़िंदा है
समझो लो तब तक इंसान उड़ता हुआ परिंदा है
जिस दिन नादानी का अंत हो जाएगा
उस दिन जीवन बोझ बन जाएगा-