ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं..
जो पूरी उम्र याद रहता हैं..-
🎂WISH ME ON 6 JULY🎂
💞💕SINGHAL💕💞
🏏CRICKET PLAYER 🏏
📝📝SCIENCE ST... read more
गुजर जाएगा ये दौर भी
जरा सब्र भी तो रख
जब खुशियां ही नहीं रुकी
तो गम की क्या औकात-
न रुकी वक्त की गर्दिश, न जमाना बदला,
पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला।-
जब सोच में,
"मोच" आती है,
तब..
हर रिश्ते में,
"खरोंच" आती है...
*🌹༺꧁🙏꧂༻🌹*-
”रिश्ते” और “बर्फ” के गोले एक समान ही होते हैं।
जिसे बनाना तो आसान होता है लेकिन बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है।
दोनों को बचाए रखने का बस एक ही तरीका है….”शीतलता बनाए रखिए।”
-
*मुस्कान को तभी रोको जब वह*
*किसी को पीड़ा पहुंचा रही हो...*
*अन्यथा सदैव खिलखिलाकर हंसते रहो !*
-
मुझे कभी किसी के साथ "compare" मत
करना क्योंकि मुझे किसी ओर जैसा बनने में
कोई " INTREST " नही है..।।-
हमें बहुत कम समय में बहुत ज्यादा सफल होना रहता है,,
बस इसी लिए हम असफल हो जाते है |-
हूं आज भी उसी किस्मत की नौका में सवार,,
जो ना कभी तेरती है और ना कभी डुबती है।
-