अब किसकी हि याद मे आँशु बहाये
मशला हल करने वाला हि दुखो का मकान दे गया,
मुहब्बत के धुंन मे उसके चेहरे का नक़ाब ना दिखा
जाते जाते वो सक्ष अपनी एक नयी पेहचान दे गया..-
.
📖🖌
.
Andaz-e-wafa
Nibha raha hu,
.
Jo duniya ne diya
Woh lauta raha hu..
.
-Mr. Sharma.. read more
मोहब्बत सच्ची होंगी, तो अंतिम सांस तक रुकेगी
मै वक़्त वक़्त पे उसे अपनी याद क्यों दिलाऊ,
अगर तड़प होंगी, तो ख़ुद वो एहसास मे होंगी
मै आवाज देकर उसे अपने पास क्यों बुलाऊ....-
सब्र है, जो मेरा है वो मुझे मिलेगा जरूर
मेरे किस्मत मे प्यार का फूल खिलागा जरूर,
जब भी वो आएगा उसके माथे को चुम लूंगा
देर हि सही, पर उससे गले मिलूंगा जरूर....-
भले ज़िदगी मे कामयाब ना हो
हर वक़्त आशिकाना मिज़ाज़ रखेंगे,
जो भी बसेगा दिल मे हमारे कभी
हम उसकी मोहब्बत आबाद रखेंगे,
खुशियाँ सजायेंगे हमेशा उसके दामन मे
उसके सारे गमो को अपने पास रखेंगे,
गम का एक कतरा भी ना छूने देंगे
मुसीबत मे उसके हाथ मे अपना हाथ रखेंगे..-
फिर एक नये जनम की सुरुवात होंगी
अगले जनम मे तू मेरे हि साथ होंगी,
उस वक़्त लड़ कर भी तुझे पाउँगा
चाहे सारी कायनात हमारे खिलाफ होंगी..-
कैसे ले आउ उसे उसकी दूरी बड़ा सता रही है
इस तड़प की आड़ मे मेरी बर्बादी नज़र आ रही,
जब से कहा उसने अब सपने मे मुलाक़ात होंगी
कम्बखत उसी दिन से नींद नहीं आ रही है..-
फरेब दे कर तेरा जिस्म जीत लू लेकिन
मै पेड़ काट कर कस्ती नहीं बनाऊंगा,
फरेब की बाज़ी गर जीत भी जाऊ तो क्या
मै टूटी नाव लेकर भी कहा तक जाऊंगा..-
भले हि लापरवाह हु तुम्हारे इश्क़ मे
पर तुम तो मेरी ऐसी शिद्दत हो,
अब दास्तां ख़तम होने वाली है जाना
तुम तो मेरी आखरी मुहब्बत हो..-
क्यों इतनी रूहनी मुहब्बत किये जा रहे हो
क्यों गमो के घूट पिए जा रहे हो,
रात भर जाग रहे हो अंधियारे मे सनम
कुछ केहना तो है, पर लबों को सीए जा रहे हो..-
कमाल की बरसात हो रही है जाना
हो सके तो तुम मेरे पास जल्दी आना,
मौसम-ऐ-बरसात मे तुम्हे सीने से लगाएंगे
तुम संग भीग जाना पर कभी लौट के ना जाना..-