बस यूंही
-
रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़े !
www.facebook.com/patelr27
मेरी ज़िन्दगी के राज़ में एक राज़
तुम भी हो,
मेरी बंदगी की आस में एक आस
तुम भी हो,
तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ
भी नहीं मगर,
मेरी ज़िन्दगी के काश में एक काश
तुम भी हो,-
मिला वो भी नही करते, मिला हम भी नही करते,
दगा वो भी नही करते, दगा हम भी नही करते.
उन्हे रुसवाई का दु:ख, हमे तन्हाई का डर,
गिला वो भी नही करते, शिकवा हम भी नही करते.
किसी मोड़ पर मुलाकात हो जाती है अक्सर,
रुका वो भी नही करते, ठहरा हम भी नही करते.
जब भी देखते है उन्हे सोचते है कुछ कहे उनसे,
सुना वो भी नही करते, कहा हम भी नही करते.
लेकिन, ये भी सच है कि मोहब्बत उन्हे भी है हमसे,
इकरार वो भी नही करते, इजहार हम भी नही करते.-
दौर काग़ज़ी था
देर तक ख़तों में
जज़्बात महफ़ूज़ रहते थे,
आज महीनों भर की यादें भी
ऊँगली से ही block हो जाती है.!-
तेरी यादों की ख़ुशबू,
मेरे दामन से लिपटी है,
बहोत अच्छा-सा लगता है,
तुझे ही सोचते रहना.!-
मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब.!-
जब पर्वत ने गलना सीखा,
तब दरिया ने चलना सीखा,
हमने सीखा हाथ मिलाना,
तुमने उनको मलना सीखा,
वक़्त ने ढाले जैसे साँचे,
हमने उनमें ढलना सीखा,
हमने सीखा चेहरे पढना,
तुमने भेष बदलना सीखा,
बाद में सीखा उसे पचाना,
पहले झूठ निगलना सीखा,
पत्थर से निकली चिंगारी,
तब लकङी ने जलना सीखा,
जब हिम्मत ने आँख तरेरी,
तब मुश्किल ने टलना सीखा,-
ज़िन्दगी की यही रीत है...
पीठ पीछे सब दोगले,
और सामने सब स्वीट है.!-
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते है,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं.!-