Rajesh Kumar Sonik   (Rajesh Kumar (rk))
161 Followers · 195 Following

read more
Joined 22 April 2018


read more
Joined 22 April 2018
1 JAN 2021 AT 6:33

. . . . . नूतन वर्ष की शुभकामनायें . . . . .

गुज़रे वक़्त में अचानक जन्मी कोरोना महामारी
ठप्प हुए धंदे सारे बड़ी बेरोजगारी, पड़ी मारामारी
2020 तो खरा ना उत्तर सका उम्मीदों पर हमारी
ख़ैर स्वागत है 2021 निभाओ अपनी जिम्मेदारी
Rk✍

-


1 NOV 2020 AT 23:35

...

-


24 SEP 2020 AT 23:46

...

-


24 SEP 2020 AT 23:44


अभी तो आये हैं दीदार पाकर लौट जायेंगे
उदास चेहरों पे हंसी का इत्र छिड़क जायेंगे

फ़िक्र ना करो बज़्म में कोई खलल पड़ेगी नहीं
नज़रे इश्क़ करेंगी किसी को भनक पड़ेगी नहीं

~ Rk✍

-


24 SEP 2020 AT 1:12


सबकुछ तेरा हो गया ए..
एक तू मेरा हो गया..

दर दर देखे देखा-देखी मंगदे,
शुक्राने दा रिवाज ख़त्म हो गया ए
सबकुछ तेरा हो गया ए.. एक तू मेरा हो गया..

तेन्नु मनदे हाँ, तेरी मनदे ना,
व्यवहार साडा खराब हो गया ए
सबकुछ तेरा हो गया ए..

मैं हुनर तो खाली, तू हुनर दा वाली
मेहर करो मेहरवालेया, ते करो आप रखवाली
दास समर्पित हो गया ए, सबकुछ तेरा हो गया ए..
~ Rk✍

-


22 SEP 2020 AT 14:01

तुम मिल गए फिर जो मुझे
जीने की आरज़ू फिर से जगी

उलझी हुई सी अंजान राहों पे
रास्ता दिखाती रौशनी मिल गई


~
Rk✍

-


21 SEP 2020 AT 23:45

Tur jandiyaan jad maavan
Bacheyaan nu koi puchdaa nahi
Utto puchde ne haal saare
Par khyal koi bhi kardaa nahi
~
Rk✍

-


21 SEP 2020 AT 23:21

हाल उनके दिल का
वही जाने तो जाने हम क्या जाने
अजी शहर में हम
कोन सा इकलौते है उनके दीवाने

~
Rk✍

-


20 SEP 2020 AT 0:08

चलिए सभी को अवेयर करें.. सबसे पहले अपनी केयर करें..
ना बनायें मनगढ़ंत बातें, ना वो किसी से शेयर करें..
खाँसी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार, जो होने लगे इनकी मुलाक़ात तो..
मुँह ढकने और हाथ धोने में, बिल्कुल भी परहेज ना करें,
तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें l

चीन से विश्व दौरे पर निकला, कोरोना आया भारत में l
और कहता है..
दंगों ने यहाँ खूब शोर मचाया, आपस में सभी को लड़वाया,
लड़ाकर कितनो को मरवाया, हेडलाइंस से मेरा पत्ता कटाया,
जिसे सुनकर मैं रुक ना पाया, दौड़ आया भारत में l
आइये दोस्तों..
कोरोना के इस अहम को, मिलकर चूर-चूर करें l
चलिए सभी को अवेयर करें.. सबसे पहले अपनी केयर करें.. ~ Rk✍🏻

-


19 SEP 2020 AT 23:50


ऐ यार!
जाते जाते दिल्लगी का कोई इनाम दिए जा
गर कुछ ना दे सके तो कोई इलज़ाम दिए जा
~ ~ ~

Rk✍

-


Fetching Rajesh Kumar Sonik Quotes