Rajesh Kumar   (©राjesh🙂)
103 Followers · 104 Following

read more
Joined 5 February 2020


read more
Joined 5 February 2020
3 MAR 2024 AT 14:43

थक सा गया था, लोगो को खुश करते करते
बेपरवाह हुआ हुं, तो जिंदगी आराम से कट रही है🙂

-


14 JUN 2022 AT 0:39

यूँ ना ज़माने को जख्म दिखा अपने,
क्योंकि
मरहम का पता नही,
मगर नमक सबके घर मे होता है🙂

-


16 FEB 2022 AT 12:32

थक सा गया था, लोगों को खुश करते करते
बेपरवाह हुआ तो ज़िंदगी आराम से कट रही है..!!— % &

-


8 JAN 2022 AT 22:02

किसी और के हो जाने का
समझौता हम कर सकते थे😢
लेकिन
तुम्हारी साथ जिये हुए मोहब्बत के कुछ लम्हो ने,
बाकी जिंदगी उन यादों के साथ अकेले जीने का हौसला दे दिया🙂

-


8 JAN 2022 AT 10:27

जबसे बिछड़े हैं , एक आस लगाए बैठे हैं
जिंदा हैं , मगर टूटते साँसों को बचाये बैठे हैं
मिलने आओगी तुम, ये कभी तुम्हारा वादा तो न था
मगर देखने को आना भले ज़रा देर से ही सही
बस इतना जान लो कि
तेरे दीदार के वास्ते हम मौत को उलझाए बैठे हैं

-


26 DEC 2021 AT 17:30

नही है हाल हमारा तुम्हारे से कुछ अलग
फर्क सिर्फ इतना है कि
तुम हमे याद करते हो और हम तुम्हे भुला ही नही पाते😒😌

-


16 DEC 2021 AT 0:11

हम नहीं आए यहां किसी की समझ में

हर किसी ने हमें अपने अपने हिसाब
से नासमझ समझा.…!!

-


21 NOV 2021 AT 8:58

कौन कहता है कि तेरी यादों से बेखबर हुँ

मेरी आँखों से पूछ
कि
मेरी हर रात कैसे गुजरती है🙂

-


5 NOV 2021 AT 20:07

Loneliness kills,
Like a slow Poison does🙂

-


23 OCT 2021 AT 20:01

तुम्हारी ख़ामोशी में छुपे शब्दो को पढ़ा था हमने,
तेरी हर अनकही ख़्वाहिश को अपना मान जिया था हमने


आख़िरी साँस तेरी बाहों में लूँ, एक ही तो तमन्ना थी मेरी
अब किसी और की होने के बाद कह रही हो, ये मुझसे कहना चाहिए था🙂

-


Fetching Rajesh Kumar Quotes