आज़ादी शब्द का अर्थ केवल दूसरे की दासता से बाहर आना मात्र नही होता अपितु। दूसरों द्वारा थोपे गए नियम कानून, संस्कृति जो सामाजिक स्तर पर अनुचित हो उनसे भी अपने आप को स्वतंत्र करना और अपनी संस्कृति, नियम, कानून अपनाना ही पूर्ण आजादी यही।
क्या आज भी हम मानसिक स्तर पर अंग्रेजियत के गुलाम है? जरा सोचिए!
बढ़ाइए अपना हर कदम स्वदेशी संस्कृति, व सामाजिक मान्यताओं की ओर......
- राजेश कुमार- Rajesh Kumar
23 MAR 2019 AT 13:29