"गुजर रही है जिंदगी एक ऐसे मुकाम से,
जंहा अपने भी दूर हो जाते है जरा से जुकाम से !!
तमाम कायनात मे एक कातिल बीमारी की हवा हो गई, वक्त ने ये कैसा सितम है ढाया दूरियां ही दवा हो गई !!"-
I try to do the same with my thoughts.
My religion is Hin... read more
*नफरतों के गाँव में*
*अपने अपने खेमे हैं !*
*यहां वो लोग रहते हैं जो*
*तेरे मुँह पर तेरे,*
*मेरे मुँह पर मेरे हैं...!!*
"अज्ञात"-
जब प्यार नहीं है तो भुला क्यूँ नहीं देते..
मैसेज किस लिए रक्खे हैं उड़ा क्यूँ नहीं देते..
😆😆🤗😄😆
~ हसरत जयपुरी “मॉडर्न”-
न पिंजरा दिखता है,
न ही सैयाद'' नजर आता है !
फिर भी न जाने क्यों,
मुझे मेरा पंछी बर्बाद नजर आता है !!-
Dear Girls,
Create your own identities.
Let people know you by your work not by your father's or husband's name..-
जोड़कर ईंट से ईंट वो इंसान मकां बना कर चला गया !
आज देख होते क्तल अपने संस्कारों का वो भी रोता होगा !!-
हिसाब कुछ यूं भी बिगड़ा,
मेरा यार ईमान से कच्चा था,
और मैं दिल से बच्चा !-
1. Not use the phone when someone else is speaking to me.
2. Not look at phone while having food.
3. Not sleep late.-