लोगों से रिश्ते निभाकर देख लिया, अपना 100% देकर देख लिया, उनके लिए हमेशा available रहकर भी देख लिया...
उनके हिसाब से चलकर भी देख लिया, यहां तक कि उनकी हर बात मानकर हर वक्त साथ देकर भी देख लिया, अपनी फिक्र किए बिना उनकी फिक्र करके भी देख लिया...
उनसे ज्यादा उनका होकर भी देख लिया, अपना सबकुछ न्यौछावर करके भी देख लिया, फिर भी लोग मुझसे ख़फ़ा ही रहे, मुझे किसी ने समझा नहीं,ना ही किसी ने साथ दिया।
मैंने जब भी चाहा कोई आए मेरे पास बैठे मुझे सुने, समझें और सहारा दे, उस वक्त खुद को मैंने हमेशा अकेला ही पाया...💔🥺
-
निर्गुण और न्यारे !!
तुमरे बिन हमरा कौनो नाहीं !!
हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन !!
तुमर... read more
रोटी भी खाने में तभी अच्छी लगती है,
जब उसे दोनों तरफ से सेका जाए ।।
ठीक उसी तरह जीवन में रिश्ते भी तभी अच्छे रहते हैं जब उन्हें दोनों तरफ से ईमानदारी और प्यार से निभाया जाए।।-
उम्मीद केवल भगवान से रखें, इंसानों से नहीं !!
जो है, जैसा है, सब ठीक है !!
इंसानों को जरूरत से ज्यादा इज्जत और वक्त देने से वो आपको faltu समझने लगते हैं जबकि भगवान हमेशा आपको अपना समझते हैं !!
भगवान सिर्फ आपकी श्रद्धा और भाव देखते हैं जबकि इंसान दिखावे मात्र से ही खुश हो जाता है !!
-
पुरुष भी थक जाते हैं... बस कहना मुश्किल होता है पुरुषों के पास मायक़ा नहीं होता, ना कोई ऐसा आंगन, जहां वे निःसंकोच लौट सकें, जहां कोई माथा चूमकर कहे - थक गए हो ना ?? आओ थोड़ा आराम कर लो...! वे चलते रहते हैं निरंतर, एक पुत्र, एक पति, एक पिता होकर, अपने कंधे पर ज़िम्मेदारियों का बोझ लिए, पर कभी... खुद के लिए नहीं ठहर पाते..!!
-
गलत लोग आपकी अच्छाई से भी नफ़रत करते हैं और सही लोग आप में बुराई जानकर भी आप से प्यार करते हैं, यही संबंध की परिभाषा है।
-
ऐसे ही नहीं बन गया मैं बुरा आदमी !!
मैंने नहीं की लोगों की झूठी तारीफें,
नहीं मांगी कभी अपने किए की माफी,
ना की चापलूसी, ना करने दी किसी को,
बातों में मेरी हमेशा मक्खन की कमी रही,
हमेशा अकेला रहा, ईमानदार रहा और बेबाक रहा ।।
बहुत मेहनत और समय लगा फिर बन पाया में सबसे बुरा आदमी !!
-
Zindagi Mein Kuch Seekho Ya Na Seekho, Magar Logon Ko Pehchanna Zaroor Seekho,
Kyonki Log Jaise Dikhte Hain Waise Hote Nahi Hain...!-
ये कलयुग है जनाब,
यहां पर दूसरे की तकलीफ़ को लोग अक्सर कर्मों की सज़ा और अपनी तकलीफ़ को ईश्वर परीक्षा ले रहा है बताते हैं !!
-
ज़िंदगी में कुछ ऐसे दर्द भी हैं जो जीने नहीं देते और कुछ ऐसे फर्ज भी हैं जो मरने नहीं देते।
-