अतीत हमारा हमें जीने नहीं देता,
और
चिंता हमारी हमें मरने नहीं देती,,,,,,,,,
राजेश चौहान-
बे मिशाल शायर बनाना चाहता हूँ
ज़नाब
राजेश चौहान
https://instagram.com/stori... read more
हाल मेरा बेहाल है ,ना जाने कैसा हाल है,
एक नजर डाली खाटू वाले ने,
अब हर दिन मेरे लिए कमाल है.............
✍️राजेश चौहान-
की हालात मेरे सुदामा जैसे ,
क्या कोई कान्हा जैसा मित्र,
जनाब ये कलयुग है,
यहां सुधमा जैसा हर कोई,
पर कान्हा। जैसा कोई नही,,
राजेश चौहान-
रख हौसला ये राश्ते भी कम पड़ जाएँगे
क्या .....
अपनों ने कांटे बिछाये रखें है
क़ामयाबी तो मिलने दे
ये भी फ़ूल बन जाएंगे............
राजेश चौहान
-
सपनें भी टूट जाते है
जब सपनों के ख़िलाफ़
अपने होतें है......
राजेश चौहान-
बे मतलब का ये इश्क़ है
अपने दूर हैं ....
औऱ सीने से आ लगी मुश्किले है
राजेश चौहान-
ख़ुद में ही ख़ुद को ढूंढ़ रहा हु
सायद में बरसों से सो रहा हु
प्यार करने को माँ, सहारा देने को पिता
साथ देने के लिए यार है
फिर भी में प्यार के लिए तरस रहा हूं....…......
Rajesh chouhan-
जो प्यारा होता है अक्सर वहीं हमारी
ज़िंदगी मे पराया होता है
राजेश चौहान-
कुछ अपनों में कुछ पराये होते है
कुछ पराये में कुछ अपने होते है
सम्भला कर रखना इन्हें
क्योंकि ये खजाने से कम नही होते है
राजेश चौहान-
धर्म से हिन्दू
जाति से राजपूत हूं
मर्यादा में रहता
एक आम इंसान हूं
राजेश चौहान-