उपेक्षा भी परवाह करने वालों को
ही सहनी पड़ती है, जिसे परवाह
नही उसे क्या अंतर पड़ता है किसी
के व्यवहार से...-
Rajesh Asthana Anant
(राजेश अनंत)
81 Followers · 20 Following
Joined 24 December 2016
19 MAY 2021 AT 8:49
24 SEP 2020 AT 22:49
ऐसी क़िस्मत कभी न रही कि कोई दिलासा देता
हर बार खुद की बाहों में सर रख कर सोया हूँ ..-
24 SEP 2020 AT 19:29
बहुत थोड़े से लोग हमारी जिंदगी में होते हैं
जिनके साथ हम वो होते हैं जो हम सच मे
होते हैं...
-
24 SEP 2020 AT 19:09
जिंदगी के सफर में जो सबक दिए
ठोकरों ने
वो न सिखाया था गुरुओं ने न दर्ज था किताबों में
-
24 SEP 2020 AT 10:33
जिंदगी का आखिरी पन्ना खाली ही रह गया
सफ़र के बीच में ही तुम्हारा साथ जो छूट गया..-
24 SEP 2020 AT 10:19
जिंदगी भी रेत ही है
लेकिन यह एहसास होने तक
हाथों से फिसल चुकी होती है...-
23 SEP 2020 AT 16:29
साथ कि चाह से अगर साथी मिल जाता
तो इस दुनिया मे कोई तन्हा ना होता..-
20 JUN 2020 AT 18:10
एक बात समझ में नहीं आती की एक व्यक्तित्व जिसके निर्माण में बहुत सारे लोगों का योग होता है , उसे किसी
एक पर कैसे न्योछावर किया जा सकता है........-