यूंही नहीं यह शब्द 'इश्क' बदनाम है,
बहुत सी कहानियां होती, पर रहते सब नादान है,
हंसते है साथ में अक्सर, फिर भी कहानियों से अनजान है,
आखिर कौन समझाए कमबख्त दिल को, इसे कहां किसी की कुछ पहचान है,
प्यार, इश्क, मोहब्बत, यह तो बस अलग अलग नाम है,
में लिख पाऊं सब शब्दों में, इतना भी कहां यह इश्क आसान है...
-
||नमस्ते||
"Jindagi ki bhi ek reet hai, aaj tum piche to kal tumhari jeet hai"
"... read more
Chalo aaj kuch purane kisse yaad kiye jaye,
Tum bethe ho mere sang, ya sirf khuwab me ho aaye,
Hamne to tumhe apna maan liya tha, par tum yeh jazbaat kabhi samajh na paye,
Apni parwah chor, tumhari pasand na-pasand ko ham apne andar samaye,
Abb kis tarah samjhau tumhe yeh dil ki baatein, tumhe to kabhi ham yaad tak na aaye...
-
तुम हमारे नहीं, हम तुम्हारे नहीं,
इसी बात में उलझी यह जिंदगी है,
कभी न कभी तो होगी मुलाकात हमारी,
इंतजार है, भले ही हो जाए कुछ देर सही...
-
लिखने बेठू अगर तेरे बारे में तो पुरा संसार लिख जाऊ,
तू ना भी कहे फिर भी पूरा अख़बार लिख आऊ,
भूल भी जाऊ अगर कुछ, तो तेरा चेहरा देखकर ही तेरा बखान कर जाऊ,
तू सोच भी न सके, इतनी मासूमियत से तेरे चेहरे पे सब्द प्यार लिख आऊ।।
-
जानें वो कोन सा मोड़ था जिंदगी का,
जहां एक अजनबी से मुलाकात हो गई,
भले चंगे जी रहे थे जिंदगी अपनी,
और फिर एक दिन उनसे बात हो गई।।
-
नया सहर नए लोग, छोर छार के आए है अपने सारे शोख,
रहना अकेला है, चलना भी अकेला है,
फिर क्यों जिंदगी डराती है दिखा कर अपना खोफ।
कुछ पाने की चाह में खो बैठे है हम अपनों में से कुछ लोग,
अब तो एक ही मक्सद है,
पाना है लक्ष्य और पूरे करने है अपने सारे संजोए हुए शोख।।
-
आपकी कृपा से ही चल रहा जिंदगी में मेरा जोर,
आप ही संभालो मेरी नैया, आप के ही हाथों में है मेरी जिंदगी की डोर।
आपके जन्मदिन के इस सुभ अवसर पे बस करते है आपसे एक अरदास,
बनाए रखना हमेशा हमे अपने चरणों का ही दास।
-
यूं मंजिल के करीब आकर, रास्ता न भटक जाना तुम,
पैर लड़खराएंगे पर घबराना नहीं, डटे रहना, पीछे मुड़कर न आना तुम।
-
जिक्र भी बस तुम्हारा ही होता है अब,
किसी और का तो खयाल तक नहीं आता अब,
इतनी गहरी याद बन बैठ गए अब तो,
इस दिल से तो नाम भी तेरा नही जाता अब।
~feelingsinwords_-
Jindagi choti si hai.. tum bass mehnat karte jao,
Kisi ki parwah kiye bina, tum bass apne lakshya ki or badhte jao..
-