Rajendra Tejaswi   (Tejaswi)
13 Followers · 7 Following

A Banker by profession... Coz Choices aren't always easy to exercise....
Joined 28 December 2017


A Banker by profession... Coz Choices aren't always easy to exercise....
Joined 28 December 2017
19 JUL 2022 AT 9:56

ज़रा सामने बैठो

हाँ तुम मुद्दतों से मेरे साथ हो
पर ज़रा सामने बैठो
कि मैं तुम्हें देखना चाहता हूँ
और देखते ही रहना चाहता हूँ
बिना पलकें झपकाए
बिना ये देखे कि कौन मुझे देख रहा है
बिना ये सोचे कि तुम क्या सोच रही हो
मैं खोया हुआ हूँ एक अरसे तुम्हारे इश्क़ में
इतना कि मैं अब तुम हो गया हूँ
तो आज मैं खुद को तुम में ढूँढना चाहता हूँ
इसलिए, बस इसलिए...
ज़रा सामने बैठो
कि मैं तुम्हें देखना चाहता हूँ

-


6 FEB 2021 AT 22:14

Long after we are gone, this era will be remembered as
"The Era when Religion, Politics and Nationalism were mistaken for each other..."

-


14 OCT 2020 AT 10:18

If you ever feel jealous of me, don't feel bad about that... It's understandable...

-


31 AUG 2020 AT 1:48

My inability to ignore Insanity and my eternal wait for Sanity to resume is driving me insane every passing day...

-


15 JUN 2020 AT 11:36

ये जो है, वो सच में है भी???
या फिर ये बस एक भ्रम है मेरा...

-


10 MAY 2020 AT 15:53

जो हो सर पे हाथ आपका तो ग़म कहाँ आसपास टिकता है
आप माँ हैं मेरी, शुक्रिया उसका कि जो किस्मतें लिखता है
नहीं ज़रूरत मुझे मंदिरों के चक्कर काटने की
कि मुझे आप ही में अपना भगवान दिखता है

-


9 JAN 2020 AT 19:54

अपने ही बागीचे के चंद फूलों को, कुचल रहा खुद माली है
और जिससे डरते हैं हम, उसी के हाथ हमारी रखवाली है

-


27 DEC 2019 AT 10:29

वो जब ख़ुद से ऊपर मुझे ढूँढ़ते हैं और मैं दिखता नहीं उन्हें,
तो नादान समझ बैठते हैं कि मैं कहीं नीचे रह गया|
अब कोई बतलाए मुझे कि मैं कुसूर उनकी नादानी को दूँ या कमज़ोर नज़रों को,
कि जो बस कुछ ही दूर देख पाती है||

-


1 NOV 2019 AT 21:25

Strive for Enough.
Because if you strive for More, it'll never be Enough.

-


28 OCT 2019 AT 14:01

जो घर में बीते, तो दिवाली है|
नहीं तो बस अमावस की एक रात काली है||

-


Fetching Rajendra Tejaswi Quotes