दूर रहकर उसकी साँसें मुझमें चलतीं हैं
पास आये वो गाफ़िल तो मैं मैं नहीं रहता
ग़ाफ़िल-
शिक्षा बी ए ऑनर्स
राँची विश्वविद्यालय से
बचपन से ही गायन-अभिनय-लेखन-निर्देशन-र... read more
भागने को आतुर हैं सब इस जहान में
एक होकर भी नहीं रहते एक मकान में
~~~~~~~~गाफिल~~~~~~~~-
सुनो !
तुम मेरी आदत हो
और किस्मत भी
तुमसे यह जहान है मेरा
भरा-पूरा....-
जिसमें ईगो नहीं हैं शायद वही सच्चा है
लोग समझते हैं उसे कि अभी वो बच्चा है ।।
गाफ़िल-
एक्चुअली हमारा इंप्रेशन तो हमारा व्यक्तित्व तय करता ही है। लेकिन हमारा इंटेंशन भी हमारा व्यक्तित्व तय करता है और अंततः हमारा इंटेंशन ही हमारा व्यक्तित्व बताता है कि किस प्रकार के हैं हम....
-
जो लोग 50 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप 50 से ज्यादा फेसबुक ग्रुप व इसके अलावा इंस्टाग्राम टि्वटर और अपनी 4-5 प्रोफाइल में अपनी तरह-तरह की उपलब्धियां बखानतें हैं उन्हें कितनी जगह जाकर बधाइयां देनी चाहिए ??
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂-
दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर आप सबों को हमारे पूरे परिवार की तरफ से अनंत बधाइयां। सरस्वती-लक्ष्मी-गणेश की कृपा सदा आप पर बरसती रहे।आपका जीवन सभी तरह से धन-धान्य से परिपूर्ण हो एवं आप सभी स्वस्थ व आनंद से ओतप्रोत रहें। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपके शुभाकांक्षी राजीव व सोनल थेपड़ा एवं समस्त थेपड़ा परिवार।
🎆🎇✨🎈🎊🎆🎇🎈✨🎉🎆-
उत्कर्ष व साक्षी को दीपावली की अनन्त शुभकामनाएं
सरस्वती-लक्ष्मी-गणेश की कृपा परिवार पर बरसती रहे ।
कल शुक्रवार 5 नवम्बर की शाम 6 बजे
हमारे पारिवारिक मिलन पर
"ओ डैम" अवश्य पधारें ।
समस्त परिवार के आगमन की प्रतीक्षा में हम सभी-
अंकल-आँटी को दीपावली का धोक
सरस्वती-लक्ष्मी-गणेश की कृपा परिवार पर बरसती रहे ।
कल शुक्रवार 5 नवम्बर की शाम 6 बजे
हमारे पारिवारिक मिलन पर
"ओ डैम" अवश्य पधारें ।
आपके आगमन की प्रतीक्षा में हम सभी-
दीपोत्सव के पावन पर्व के अत्यन्त शुभ अवसर पर हम सब एक साथ मिलकर बैठेंगे-गप्पे मारेंगे-चुहलबाज़ियाँ करेंगे-जोक्स सुनाएँगे-गाना गाएँगे-डाँस का मौका मिला तो वो भी करेंगे और हाँ, कुछ खेलेंगे भी...और इसीलिए हमारा सारे वर्मा परिवार को हमारे घर के ही O DAM में इसी 5 नवम्बर, शुक्रवार की शाम 6 बजे से देर रात्रि तक एक प्रीतिभोज का स्नेहिल व विनम्र आमंत्रण है।
सभी "वर्माज़" के शुभागमन हेतु पलकें बिछाएँ स्वागतोत्सुक हम सोनल-राजीव-मौली-दक्ष-