"दोस्ती टूटी तो जिंदगी बिख़र जाएगी,
ये कोई ज़ुल्फ नहीं जो यूँ ही संवर जाएगी,,
थाम लो वो दामन जो तुम्हें सुकून दे,
वरना रोते-रोते जिंदगी गुज़र जाएगी।"
-
*Mr.Fresher-2019*
"University of ... read more
"ना देखो मुड़कर मंजिल को पाना है,
अपनी हस्ती को आफ़ताब बनाना है,,
ना मचलना राहों में चाँद को देखकर,
आपको तो सूरज बनकर आसमां को जगमगाना है।"
-
"मेरे नजर में दोस्ती का रिश्ता कभी पुराना नहीं होता,
दोस्ती से बढ़कर कोई खज़ाना नहीं होता,,
अरे, दोस्ती तो प्रेम से भी पवित्र बंधन है,
इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता।"
-
"ना करो मोहब्बत, ना रखो दोस्ती हमसे,
...
इतना तो बता दो, क्या खता हो गयी हमसे."-
"तुम्हें पाने की चाह बेशक़ नहीं है मुझे,,
बस तेरी चाहत को पाना चाहता हूँ."
-
"पहली मुलाकात की हंसी ख़यालात थी वो,
न लैला न मजनू न हीर-रांझा वाली बात थी वो,,
ऐ मेरे मजबूर दिल तेरी हर धड़कन की कसम,
ऐसे तो सिर्फ दोस्ती वाली ही मुलाकात थी वो।"-
"तुम चाहो तो सुबह को शाम कर दूँ,
तुम्हारे लिए दिन को मैं रात कर दूँ,
तुम कहो तो कमल को भी गुलाब कर दूँ,
तुम्हारे लिए...
ये दरिया क्या मैं समंदर को भी पार कर दूँ।"
-