Rajeev Kumar Thakur   (राजीव)
28 Followers · 16 Following

read more
Joined 20 November 2019


read more
Joined 20 November 2019
11 SEP 2021 AT 0:42

"दोस्ती टूटी तो जिंदगी बिख़र जाएगी,
ये कोई ज़ुल्फ नहीं जो यूँ ही संवर जाएगी,,
थाम लो वो दामन जो तुम्हें सुकून दे,
वरना रोते-रोते जिंदगी गुज़र जाएगी।"

-


17 AUG 2021 AT 7:07

"ना देखो मुड़कर मंजिल को पाना है,
अपनी हस्ती को आफ़ताब बनाना है,,
ना मचलना राहों में चाँद को देखकर,
आपको तो सूरज बनकर आसमां को जगमगाना है।"

-


9 AUG 2021 AT 1:18

"मेरे नजर में दोस्ती का रिश्ता कभी पुराना नहीं होता,
दोस्ती से बढ़कर कोई खज़ाना नहीं होता,,
अरे, दोस्ती तो प्रेम से भी पवित्र बंधन है,
इसमें कोई पागल या दीवाना नहीं होता।"

-


2 MAY 2021 AT 21:36

"The Virtual Friend for All"

-


13 JAN 2021 AT 23:14

"ना करो मोहब्बत, ना रखो दोस्ती हमसे,
...
इतना तो बता दो, क्या खता हो गयी हमसे."

-


6 JAN 2021 AT 21:53

"तुम्हें पाने की चाह बेशक़ नहीं है मुझे,,
बस तेरी चाहत को पाना चाहता हूँ."

-


5 JAN 2021 AT 22:28

"Never Count the time,
Only count your Work."

-


28 SEP 2020 AT 22:01

"मुझे अच्छा नहीं लगता...
तुम्हें अच्छा लगे कोई और"

-


25 SEP 2020 AT 8:21

"पहली मुलाकात की हंसी ख़यालात थी वो,
न लैला न मजनू न हीर-रांझा वाली बात थी वो,,
ऐ मेरे मजबूर दिल तेरी हर धड़कन की कसम,
ऐसे तो सिर्फ दोस्ती वाली ही मुलाकात थी वो।"

-


18 SEP 2020 AT 17:16

"तुम चाहो तो सुबह को शाम कर दूँ,
तुम्हारे लिए दिन को मैं रात कर दूँ,
तुम कहो तो कमल को भी गुलाब कर दूँ,
तुम्हारे लिए...
ये दरिया क्या मैं समंदर को भी पार कर दूँ।"

-


Fetching Rajeev Kumar Thakur Quotes