मित्रता कभी भी
महिला पुरुष में
भेदभाव नहीं करता
ये तो एक दूसरे की
भावनाओं का जोड़ता है।-
Kayasth🖊
Birthday 02nd December
🌷Special is always Special 🌷
मनुष्य को हमेशा
इसी मानवता की सेवा करते हुए
जीवन व्यतीत करना चाहिए
क्योंकि मानवता इंसान का
सिर्फ एक अच्छा गुण ही नहीं
बल्कि उसका धर्म ही होता है!
🙏Good Morning 🙏-
जिस बात पर आपका नियंत्रण ही न हो
उस बात पर उदास होना जरूरी नहीं-
संस्कार और परवरिश
बहुत मायने रखते हैं
सिर्फ पढ़ लिखकर कोई
अच्छा इंसान..नहीं बन जाता...!-
जीवन कभी किसी से बंधा नहीं होता
बंधी होती हैं भावनाएं....
आशाएं उम्मीदें और भरोसा-
मेरी चाहत का दायरा
बस इतना ही रहा..तुमसे
जब भी मांगा
तुमको ही मांगा-
भीगे हुए हम और भीगे हुए मेरी भावनाएं
बहुत हुआ तेरा इंतजार
अब आ जाओ लेकर प्यार की दुआएं-
अंधे शिष्य की शिक्षा पूर्ण होने पर
गुरू का आशीर्वचन-
बंद आंखों से ऐसा काम करो
आंख खुल जाए...आँखवालों की-
जिंदगी हमेशा एक सरल रेखा नहीं होती
इसे चलाते रहने के लिए आपको
बहुत सारी चीजें करनी पड़ती है
अगर आप अपनी समझ छोड़ दें
तो आपकी योग्यता खो जाएगी
व्यक्तिगत रिश्ता हो या व्यावसायिक
दोनों जगह आपको अच्छी समझ की
बहुत ज़्यादा आवश्यकता होती है
अन्यथा आपके रिश्ते सफल नहीं हो पाऐंगे।
🙏Good Morning 🙏-