Rajeev Kumar   (Pushp)
101 Followers · 9 Following

read more
Joined 24 April 2018


read more
Joined 24 April 2018
7 HOURS AGO



एक प्रयोग करो।
10 मिनट ही सही, पढ़ो ।
आलस्य, नींद , जम्हाई
तुरंत तुम्हें पढ़ने नही देगें।

लेकिन इसके आगे जीत भी है।

-


7 HOURS AGO



एक तीव्र सत्य .
सामान्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति के पीछे भीड़ (नाते रिश्तेदार, दोस्त यार) होती है।
पर जरूरत के समय यह भीड़ नदारद मिलेगी।
कुछ एक गिनती के ही साथ होंगे।

सच्चे और खुशियों के पल में
इन्हें मत भूलिये।।

-


YESTERDAY AT 8:03

वह बहुत अमीर धनवान है।
उसके पास और क्या है ?
यह लंबे समय से कौतूहल का विषय बना हुआ है।
निदा फ़ाज़ली का एक शेर याद आ जाता है।
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता ।

-


30 APR AT 7:44


ईष्या को मत आने दो।
ये आग है राख कर देती है।
खड़े होकर
प्रतिभा को सम्मान दो।
देखना वो और आगे बढ़ेगी।।

-


30 APR AT 7:36

एक विचार हो या अनगिनत।
किसी मस्तिष्क में ही पैदा होते है।

मरुस्थल की रेत भी
बरसात की एक बूंद में संभवनाएं तलाशती है।

अब तुम खुद ही अँगड़ाई न लो।
तो क्या कोई करे।।

-


30 APR AT 7:24

पाया
या
खोया !

कही कोई
दरम्यान तो नही है ?

-


28 APR AT 13:17



असल पढ़ाई ,
व्यक्तित्व में दिखती है।
बाक़ी में दिखावा ही एकमात्र उद्देश्यपरक बना रहता है।।

-


28 APR AT 6:37

प्रकृति और उसका संतुलन
तथा उसके अनवरत। निर्बाध संचालन में कर्तव्य बोध ।
कितना शानदार उदाहरण है।

और हम !
सोचें ??

-


28 APR AT 6:26



चलते रहो।
सारे रस मिलते जाएंगे।

-


27 APR AT 12:21




मतलबी ।
ढेर सारा स्वार्थ लगाता है।
और जीवन से ज़्यादा धन की सम्पदा इकट्ठा कर लेता है।
फिर उसे ,
उससे न निकला जाता है।।

-


Fetching Rajeev Kumar Quotes