मिले कभी तो सवाल पहले ये पूछूँगा।
पूछा नहीं क्यों हाल मेरा मिलकर कभी।।-
सोचते थे की भुला देंगे एक पल में तुमको।
एक पल भी पर तुमको हम भूल ना पाये।।-
आपके द्वारा देखे गए सपने अगर टूट जाए तो दुःख होता हे।
मगर आपको कोई सपने दिखा कर फिर उन्हें तोड़ दे तो अधिक पीडा होती हे।।-
जबतक अनपढ़ और भ्रष्टाचारी नेताओ के नीचे पढ़े लिखे अधिकारी काम करते रहेंगे तब तक देश में सुधार होना मुश्किल हे।।
-
हम तो गुजार रहे ये जिंदगी जैसे - कैसे भी ।
पर चैन तुम्हे भी मिल पाना मुश्किल होगा ।।😊-
🙏 कावड़ 🙏
कावड़ के दिनों में अगर किसी की आपस में बाइक भी ठुक जाए तो सब आरम से मामला सुलझा लेते हे लैकिन अन्य दिनों में जरा जरा सी बात पर आपस में लड़ते हे काश जैसे लोग कावड के दिनों में सब बात प्यार से निपटा लेते हे ऐसे ही अगर लोग हमेशा प्यार से मिल जुलकर बात निपटा दे तो कितना अच्छा होगा।।-
पहले देश अंग्रेजो का गुलाम था अब भ्रष्ट नेताओ और अधिकारियो व् जातिवादी सोच का गुलाम हे और जब तक देश इनका गुलाम रहेगा तब तक देश और प्रजा का विकास कभी नहीं हो सकेगा ।।😏
-
पैसो के लिए शिव जी के ऊपर भांग व् नसे के गाने बनाने वालो को बस इतना कहना चाहता हु तुम उन्हें नसेड़ी दिखा कर उनका अपमान करके पैसे तो कमा लोगे पर कभी सुकून नहीं मिल पायेगा शर्म करो ऊपर जाकर क्या मुँह दिखाओगे😡
-
मुश्किल होगी जिंदगी मालुम था लेकिन।
इतनी मुश्किल होगी अंदाजा ना था ।।-