Rajat   (₹ajat)
88 Followers · 47 Following

अपने जज़्बात सुनाने में बहुत देर लगेगी,
मुझको ये आग बुझाने में बहुत देर लगेगी~
Joined 3 February 2017


अपने जज़्बात सुनाने में बहुत देर लगेगी,
मुझको ये आग बुझाने में बहुत देर लगेगी~
Joined 3 February 2017
29 JUN 2022 AT 20:53

हादसा ये है के मौत ही नहीं आती
खुशनसीबी ये के तेरी याद आती है

-


9 MAY 2022 AT 21:42

मुझसे रिश्तों की क़ीमत ही न पूछ
मुझे आंसुओं का हिसाब भी दे

मुझसे मेरे लायक सवाल ही न कर
मुझे मेरे लायक जवाब भी दे

-


30 MAR 2022 AT 1:47

कुछ रहा ही नहीं अब मुझ में
इश्क बचा ही नहीं अब मुझ में

मुझ में जो कुछ तेरा था
वो था ही नहीं अब मुझ में


-


6 JUL 2021 AT 18:50

जब सरहदों पर बेखौफ फूल आने लगेंगे
जब दुनिया के सब बच्चे मुस्कुराने लगेंगे
सितमगरों के आशियां डहने लगेंगे जिस रोज़
जब गलियों गलियों अमन के गीत गाने लगेंगे

मैं लौट आऊंगा तुम पर उधार शामें लिए उस दिन,
अगर लौट पाया तो..

-


11 MAR 2021 AT 19:15

जिससे मिलना था फिर कभी
वो नहीं आया फिर कभी

-


19 JAN 2021 AT 12:07

छोटा सा मन, भर के दर्द-ओ-ग़म से
आहिस्ता-आहिस्ता सा चले जा रहा हूं
मुझे छेड़ो मत, मैं छलक जाऊंगा..

-


19 DEC 2020 AT 18:57

कुल उतनी ही बार इश्क किया
तुमसे जितनी ही बार मिला किया

जो ना करने के लिए कहा खुदको
हमने बारम्बार वही गुनाह किया

-


6 NOV 2020 AT 19:04

कुछ भी पाने से अब डरने लगा हूं,
मैंने इतना कुछ खो दिया है

-


19 OCT 2020 AT 17:41

बेजान दिल में कोई आए फिर से घर कर दे
सदी से सूखी ज़मीनों को समंदर कर दे

-


19 SEP 2020 AT 15:38

कभी कभी मुझे ये ज़िंदगी
हरिशंकर परसाई का व्यंग लगती है,
एक "क्रांतिकारी की कथा"
जिसमें मानो बस संघर्ष आ ही रहा है,
मगर घबराता हूं कि कहीं समय
मुझे भी मूर्ख न साबित कर दे..

-


Fetching Rajat Quotes