Everybody thought Somebody can do it.
Somebody thought Anybody can do it.
End of the Day.
Nobody does it.-
And my country needs a Revolution.
Journey between
Joy of Winning and
Fear of Loosing
is called Game...
And
Journey between
Joy of Success and
Fear of Failure
is called Life..-
जब हम छोटे छोटे कामों में खुशियाँ ढूँढने लगते हैं
तब हम सकरात्मकता की ओर बढ़ते हैं
सकरात्मक व्यक्ति ही जीवन मे सफ़ल व्यक्ति बनते हैं..
-
सत्य को तथ्य
जिसका कोई प्रमाण ना हो वही सत्य है
और जो प्रमाणित है वो तथ्य है..
अदालतों मे फैसले सत्य के आधार पर नहीं
तथ्य के आधार पर होते हैं....-
बैसाखीयों पर चलकर भी
महान क्यु है
हमको है आपस मे बाँटता
हुक्मराँ क्यु है
अमरीका चीन और जापान भी
ये सोच मे पड़े है कि
सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान क्यु है
सारे जहाँ से अच्छा
हिंदुस्तान क्यु है.....-
Leadership is not an Authority
Rather it's a Responsibility...-
परिस्थितियाँ
जो हमें कुछ समय के लिए कमज़ोर बनाती हैं
वही परिस्थितियाँ कुछ सिखाकर हमें
लंबे समय के लिए मजबूत बना जाती हैं-
मेरे बगैर इतिहास का लिखा जाना..
इतिहास के साथ नाइंसाफी होगी..-
कीमत तो चुकानी पड़ेगी
चुप रहने की.. या फिर बोलने की..
तय करिए आप कहाँ है..
चुप रहकर सहने वालों मे हैं
या जन की आवाज़ बनकर बोलने वाले हैं..
यदि कोई कहे की वो दोनो तरफ है तो
सतर्क हो जाईये वो अवसरवादी है
उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता...-
मानव स्वभाव
हर गलत काम करने वाला व्यक्ति
अपनी गलती के लिए दूसरों को दोष देता है
परिस्थितियों को दोष देता है
परंतु खुद को दोष नहीं देता...-