मोहब्बत में कोई जरुरी बात नहीं होती,
बस बात करना जरुरी होता है...-
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना....
किसी की दुखती रग छू लूँ...तो माफ़ करना यारों....
मोहब्बत में कोई जरुरी बात नहीं होती,
बस बात करना जरुरी होता है...-
*मैं कहानी में नया मोड़ भी ला सकता हूँ*....
.
.
*सुनों , मैं तुमसे मिलने तुम्हारे शहर भी आ सकता हूँ*.....-
“बहुत सादगी से हो रहे है गुम...,
तुम्हारे वादे...
तुम्हारे रास्ते...
और तुम...!”-
हाथ जोड़े.. पाँव पकड़े.. कसमे भी दी...
उसका इरादा ही नही था साथ देने का...
-
कारीगर हूं साहेब, शब्दों की मिट्टी से महफ़िल सजाता हूँ..,,
किसी को बेकार, किसी को लाजवाब नज़र आता हूं..!! 👍😊🙏-
सुनो किसी और से कोई नाता नहीं हैं हमारा,,
तुम्हीं से रूठना तुम्हीं से मुस्कुराना है।।-