ज़िन्दगी में कुछ भी हमने हासिल नही किया,
वजह ये रही कि खुद को क़ाबिल नही किया।
इस दुनिया से हमको आखिर क्या चाहिए था,
कोई समझा भी नही,हमने ज़ाहिर नही किया।
Teri mohabbat me jab se kami aa gayi,
Meri aankhon me bhi nami aa gayi.
-
।शायर।
Wish me on 6th march🎂🎂
वो जब मेरे बारे में खुद से पूछता है,
व... read more
पत्नी को यूँ ही अर्धांगिनी नही कहा जाता है, ये मुझे आज एहसास हुआ जब महीनों से लगातार बातों के सिलसिले में अचानक से विराम लग गया फिर भी बस तुम्हारी आवाज इन कानो में गूँज रही है,
ज़िंदगी मे चाहे career की टेंशन हो या काम का frustration तुमसे बात करते वक़्त कब दूर हो जाती है पता भी नही चलता बस ये सोचकर कि ये दिन कैसे काटेंगे जब तक तुम ज्यादा बिजी हो ना नींद आ रही है ना काम मे मन लग रहा, अजीब सी बेचैनी है बस रात के 2 बजे है और रोना आ रहा,
तुम्हारी हर बात याद आ रही लग रहा अभी तुम कॉल करोगी फिर कहोगी हम्म्म्म हम्म..
फिर हम बोलेंगे बाबू हम तुमसे प्यार करते हैं बहुत ज्यादा❤️
बाबू वैसा वाला प्यार करना है फिर तुम कहोगी थप्पड़ लगेंगी🥰
फिर हम कहेंगे कमर के नीचे तुम्हारा सर🥰
जान जब तक तुम मेरी आँखों के सामने नही होती हो सुकून नही मिलता है तुम्हारे बिना मैं अधूरा हूँ ऐसा लग रहा कुछ खो रहा है मेरा कुछ मुझसे दूर हो रहा है मैं तुमको खोने से डरता हूँ जान🥰,
मैं तुमको नही बता सकता तुम मेरे लिए क्या हो तुम्हारे होना मेरे लिए क्या मायने रखता है बस इतना कहना है कि तुमको सारी ज़िन्दगी एक प्याली-सी गुड़िया की तरह अपने पास रखूँगा🥰
मुझसे दूर होने की कभी मत सोचना तुम्हारी कसम तुम्हारे बिना तुम्हारा लाटा जी नही पायेगा जान बस जल्दी से भइया की शादी अच्छे से करके मेरी बाहों में लौट आओ जान🥰-
सर्दियों की धूप में जब तुम छत पर आती होगी,
हवाएँ तुमको छूकर और बहक जाती होगी।
ख़ुदा जाने उस वक़्त क्या नज़ारा होता होगा,
रौशनी और चाँदनी जब इक दूसरे से टकराती होगी।।-
जब भी वो लड़की अपने ख्वाबों को सजाती होगी,
उससे पहले उसको उसकी जिम्मेदारी बुलाती होगी।
अपनो के लिए अपना सब-कुछ सौंपने के बाद,
बिस्तर के सिरहाने फिर चुपके से सो जाती होगी।
अपने शौक पूरा करने की जरुरत ही नही समझी,
किस कदर वो अपने घरवालों को चाहती होगी।
इश्क़,मोहब्बत प्यार करने की फुर्सत कहाँ उसे,
उसका भी कोई होगा प्यार खुद से भी छुपाती होगी।
कितने खुशनसीब है वो माँ-बाप जहाँ पर वो जन्मी है,
लाख पुण्य करने के बाद ऐसी बेटी आती होगी।-
तुम्हारें होंठो पर ग़ज़ल लिखूँ तुम्हारी आँखों पर दीवान लिखूँ,
तुम्हारी मोहब्बत की स्याही से मैं अपने सारे अरमान लिखूँ।
मेरी इतनी तमन्ना है तुम हर पल मेरे साथ रहो,
अपनी हर शाइरी मे मैं तुमको अपनी जान लिखूँ।
तुम्हारी हर ख्वाहिश इक पल में मैं पूरी करूँ,
मैं अपनी कलम से तेरे सपनों की उड़ान लिखूँ।
थकान उतर जाए शाम को जब मैं देखूँ तेरा चेहरा,
और फिर सारी रात तेरी चाहत के निशान लिखूँ।
तेरी बातों मे मैं ना अब इतना गुम हो जाता हूँ,
खुद का वजूद भूलकर तुझको अपनी पहचान लिखूँ।-
Na meri haisiyat hai tumko pane ki
Aur na hi himmat hai bhool jaane ki
Bas jaanna hai mujhe haal tumhara,
Aur wajah,itna yaaad aane ki😔🙏
Tumhari ammi ne jabse dikhaya aaina,
Mujhe bhi lagi hai lat paise kamane ki
Abhi nahi hoon us muqaam par main,
Koshish bhi karun jo tumko manane ki
Afreen,Eid me tera chehra chupana,
Meri gustakhi teri chaukhat par aane ki.-
जन्म से ही उन पर उंगलियां उठाई जाती है,
बिन किये ही कई गलतियां गिनाई जाती है।
माँ की सहेली पापा की लाडली होती हैं,
किसने कह दिया कि बेटियां पराई होती है।
उनका बस इक आंसू घर मे सैलाब लाता है,
ये क्या रिवाज है,आखिर क्यों विदाई होती है।,,
किसी लड़के की उनमे सारी दुनिया बसती है,
मानो जान से बढ़कर उनकी मुँह दिखाई होती है।
दो प्रेमियो में अक्सर अनबन भी होती है,
जहाँ तकिया होता है वहीं रजाई होती है।
आफरीन,तुम चाहो तो परख लो मेरा इश्क़,
शादी से पहले आखिर सगाई होतीं है।।-
चाहे जितने सितम करे दिल तेरी सलामती की दुआ करेगा
जिसे हो सही और गलत की परख वो कैसे तेरा बुरा करेगा।-
तेरे बिना अपना भी कहाँ गुजारा हैं,
इक बार पुकारो हक़ से दिल आज भी तुम्हारा है।-