rajat kumar   (रजत कुमार)
143 Followers · 3 Following

I’m in love with cities I’ve never been to and people I’ve never met.
Joined 16 November 2019


I’m in love with cities I’ve never been to and people I’ve never met.
Joined 16 November 2019
10 SEP 2022 AT 0:36

सुकून कहां इस उल्फत भरी जिंदगी में
हर मोड़ नया रंग लेकर आता है
कभी होता है हर दिन नीरस सा ,
तो कभी सतरंगी झलकियां दिखलाता है ।।

-


7 JUN 2022 AT 19:40

वो बंदिशे कितनी हसीन थी ......
अब आजाद होकर भी चैन कहां ।

-


23 MAR 2022 AT 9:42

गर्मी में ठंडी पवन ......
जीवन में उथल पुथल जैसे एकाएक शांत हो जाती है l
गर्मी में ठंडी पवन वैसे आत्मा को संतुष्ट कर जाती है ।
ग्रीष्म , शुष्क सा ये वातावरण क्रोध को बढ़ाता है पर परिर्वतन का एहसास सब शीतल किए जाता है ।
गर्मी में ठंडी पवन एक उम्मीद सी जगाती है , बीच रेगिस्तान में जैसे मुसाफ़िर को नदी मिल जाती है ।
परिपक्वता जैसे क्रोध को खत्म कर जाती है ।
गर्मी में ठंडी पवन मन को तरोताजा कर जाती है ।
दिन भर की भाग दौड़ में जैसे शाम सुकून लाती है।
गर्मी में ठंडी पवन वैसे पसीने को शर्द कर आराम दिए जाती है।
मौसम कैसे बदलते हैं वैसे बदलती जीवन की परिस्थितियां कुछ सिखलाती हैं।
गर्मी में ठंडी पवन वैसे सोई इंद्रियां जगाती है ।
हताहत हताश सा जीवन जैसे नव उत्साह पाता है।
गर्मी में ठंडी पवन वैसे हमें शलील बनाती है ।
जीवन में हो लाख बाधाएं ठंडी पवन उनका सामना करना सिखाती है, ये चिरती है शुष्क वातावरण फिर भी मंजिल तक पहुंच जाती है।
मानो गर्मी में ठंडी पवन हमें जीवन जीने की प्रेरणा दे जाती है, खुद तपिश सहती है मगर हमें सुकून दे जाती है ।

-


11 OCT 2021 AT 23:38

Life......
What is life?
Every step that has progressed is life,
Every moment that has passed is life,
The new color that shows every moment is life,
The work we do is life.
Knowing the existence of uncertainty, the work that has been done is life,
Our step-pag whose name is life,
Life is affected by the effect of time.
Life is the ability to do something new,
Life chooses its path in a crowd of millions.
Life fulfills a purpose by irrigating it with blood and sweat,
Life finds equality in disparity,
Fighting with lakhs of obstacles, life rises again and goes on,
Life understands the principle of mobility,
Life shows the colors of the changing world.
Life that is affected by immobility gives new meaning to it,
The one who gives the dying a hope to live is life,
Getting up, getting up and walking is life.....

-


18 SEP 2021 AT 0:32

Life is an unsolved riddle that demands no solution , but can only be understood by living it .

-


9 AUG 2021 AT 15:03

Yesterday's Grass is Today's Milk And Today's Milk is tomarow's Curd .....
Mean The Mighty Time changes and it's Fruit too .

-


31 JUL 2021 AT 20:53

अब तो "सब ठीक हो जायेगा " सुनकर भी दिल को तसल्ली नहीं मिलती ।

-


25 JUL 2021 AT 23:51

जीवन.............
क्या है जीवन ?
हर कदम जो बढ़ चला वो है जीवन ,
हर लम्हा जो बीत गया वो है जीवन ,
हर घड़ी जो नया रंग दिखाए वो है जीवन ,
जो कर्म हम कर चले वो है जीवन ।
अनिश्चितता के वजूद से वाकिफ जो काम किया वो है जीवन ,
हमारा पग पग जिसके नाम वो है जीवन,
समय के प्रभाव से जो प्रभावित वो है जीवन,
कुछ नया करने के जन्नून का हुनर है जीवन ,
लाखों की भीड़ में अपनी राह चुनता है जीवन।
एक उद्देश्य को खून पसीने से सींच कर पूरा करता है जीवन ,
विषमता में समता ढूंढता है जीवन ,
लाख बाधाओं से लड़ कर फिर से उठकर चलता है जीवन ,
गतिशीलता के सिद्धांत को समझता है जीवन ,
बदलती दुनिया के रंग दिखाता है जीवन।
गतिहीनता से जो प्रभावित उसे नया अर्थ देता है जीवन ,
जो मरते को जीने की एक उम्मीद दे जाए वो है जीवन ,
गिरकर उठना, उठकर चलना ही तो है जीवन .....।

-


12 JUL 2021 AT 21:01

ब्रह्मांड में व्यक्ति का कार्य उसके साथ ही समाप्त हो जाता है ।
किसी के जाने से अनश्वर ब्रह्मांड को कोई फर्क नहीं पड़ता ,
वह स्थिर गति से अपने कर्मकांड करता रहता है।।

-


30 JUN 2021 AT 1:43

क्या नहीं होता है होंसले से ...?
त्रिन त्रिन करके अपना बसेरा बनाता है वह पक्षी अपने होंसले से,
जल के बहाव के विपरीत अपनी राह चुनती है वह मत्स्य अपने होंसले से,
वायु के वेग को सह कर उन्मुक्त गगन में हर ऊंचाइयों को पीछे छोड़ कर उड़ता है वह बाज अपने होंसले से,
अपनी वजह से दस गुना ज्यादा वजन उठाकर अपनी राह चुनती है वह चिंटी अपने होंसले से,
शेर के चंगुल से भागकर अपना जीवन बचाता है वह हिरण अपने होंसले से,
धरती से लेकर अंतरिक्ष तक का सफर करता है मानव अपने होंसले से,
अपना जी जान लगाकर पत्थर को सोना करता है मानव अपने होंसले से,
जरा सोचिए क्या नहीं होता है होंसले से.............✍🏻

-


Fetching rajat kumar Quotes