Rajat jain   (रजत जैन)
1.4k Followers · 5.1k Following

read more
Joined 8 November 2017


read more
Joined 8 November 2017
24 OCT 2022 AT 0:23

💥✨Happy Diwali✨💥
I wish you a prosperous and healthy Diwali. May Millions of Lamps Illuminate Your Life Forever With Endless Prosperity, Health, And Wealth.
Diwali greetings to you and your family.

-


17 MAR 2022 AT 23:30

"सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए तो खास है होली। "

आपकों और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

-


14 FEB 2021 AT 20:35

चुपके से देख उसने एक इशारा दे दिया ।
मानो इस भटकते दिल को सहारा दे दिया ।।
मुसाफिर तो हम पुराने थे ।
पर उस के दिल ने मंजिल का पता दे दिया ।।

-


9 NOV 2020 AT 0:34

संजो कर रखीं हैं
वो बातें तेरी
चुपके से पढ़ी थी
जो आंखों से तेरी ।।

-


30 SEP 2020 AT 19:32

क्यों हर बार मेरा चरित्र बदनाम होता हैं
क्या यही आज़ादी का नाम होता है
खुलेआम घूमते हैं गुनाहगार मेरे
और कठघरे में सिर्फ मेरा किस्सा खड़ा होता हैं ।।

-


26 JUL 2020 AT 19:16

मुझसे उसने कुछ छुपाया नहीं
एक राज़ था कभी बताया नहीं
अनजाने में खो दिया उसको
जिसको कभी पाया नहीं ।।

-


8 JUL 2020 AT 23:59

होता अगर तो बेवजह होता
होती वजह तो इश्क न होता ।।

-


6 JUN 2020 AT 0:15

यादें भी कितनी सच्ची होती है
मिलती हैं तो बस, यादों में ।।

-


5 APR 2020 AT 0:14

बरसा कर पत्थर अपने रक्षकों पर
लाल कर वर्दी को क्या पा लिया
ना समझेंगे इंसानियत वो
जिन्होंने धर्म के नाम पर अपने
वतन को ही दांव पर लगा दिया ।।

-


8 FEB 2020 AT 20:59

ये गुलाब भी कितना नादान है
ख़ामोशी से बिछड़ जाता है
अपनों से अपनों के लिए ।।

-


Fetching Rajat jain Quotes