उन्हें बेवफा कैसे केहदु
वोह तो हमारे हर तकलीफ में साथ रहे
शायद हम ही बदनसीब है
हम जो उसके दहलीज में आके उस रब को पा ना सके-
Whatsapp:7540857327
समाज बनाया हमने
रिवाज बनाया हमने
बात होती यहां समानता की
औरत की आवाज़ को दबाया हमने-
देखने दो हमे खुदको आपके सबनम सी आंखों से
महफ़िल में महकने दो हमे आपके मेहकी सी सांसों से
आपके दिल के पनाहों में थोड़ा और पन्नपने दो हमारे प्यार को
नज़रें ना फेरो अब और खेलने दो हमे आपके रेशमी सी झुल्फों से-
स्वयंवर को स्पर्धा बनते देख उन्होंने शिव धनुष तोड़ा था
अत्यंत क्रोधी भगवान परशुराम को भी अपने निरवता से शांत करवाया था
अब और क्या क्या महानता बताऊं वोह धनुर्धारी की
जिनके तीर के आगे सर्बशक्ति दशकंठ भी ना टीक पाया था-
| कहां भटक रहे हो,अपने मंज़िल से खफा होके
देर नहीं लगती इंसान तोह अक्सर यहां तारीख बन जाता है
और इतिहास गवा है,जो असंभव को संभव करने का हिम्मत रखे
बस उसी का नाम सुनहरे पन्नों में लिखा जाता है |-
Everyone have the courage,
To tackle with their pain.
But one is the most courageous,
Who traces other's pain,while in pain.-
|| शायद अब वक़्त हो गया है आपसे रूबरू होने का
इश्क़ के हवाओं में आपके साथ बेहने का
कोशिश तोह बहोत किए बेवफाई दुनिया से दूर चले जाने की
बस आपके प्यार ने मजबुर करदिया हमे आपके होने का ||-
।। शायद अब वक़्त हो गया है अपना रुख मोड़ लेने का
इश्क़ के दामन से अपने वजूद को मिटा देने का
कोशिश तोह बोहत किया हमने आपको पाने की
बस अब उम्मीद भी मर चुका है आपके लौट आने का ।।-
Sometimes Life may be fierce,
But it never annihilates you.
Life always gets you a chance,
To fabricate yourself as a masterpiece.-
यूं तो एक गर्व था अपने पे,हमसे बेहतर हमे कोई ना पहचानता है
आपसे रूबरू जो हुए तोह जाना हमसे बेहतर आपने हमको पहचाना है
यूं तो एक गर्व था अपने पे,हम ही अपने रब है
आपसे रूबरू जो हुए तोह अपने येहसास दिलाया हमारे रब आप ही है-