Rajat   (रजत)
193 Followers · 54 Following

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
Joined 22 May 2020


ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
Joined 22 May 2020
9 NOV 2021 AT 11:51

बस तेरी यादों के सहारे चल रही हैं सांसे मेरी
मर तो मैं तेरे छोड़ जाते ही गया था

-


8 NOV 2021 AT 17:40

दर्द बस इतना सा है कि
बता भी नहीं पाया

-


8 NOV 2021 AT 9:02

तेरी याद बहुत आती है कमबख्त
है कोई दवा तो दे जा ना मुझे इसकी

-


7 NOV 2021 AT 11:50

कुछ इस कदर हो गया हूं तुम्हारा

-


6 NOV 2021 AT 23:16

वापस आओगी ना तुम
ये मुरीद दिल इंतजार कर रहा है तुम्हारा

-


21 MAY 2021 AT 15:52

मान ही नहीं रहा है ये दिल इस बात को
बहुत दूर चला गया है वो मेरी औकात से

-


20 MAY 2021 AT 15:55

फिजाएं कह रही है आ रहा है वो
पर हालात हैं कि मान ही नहीं रहे

-


29 SEP 2020 AT 14:46

उम्र बीतती जा रही है
नए तजुर्बे देती जा रही है

-


29 SEP 2020 AT 6:59

पूछे जो कोई तुम्हारी ज़िन्दगी के बारे
बस चल रही हैं सांसे उधार पे कह देता हूँ

-


28 SEP 2020 AT 9:38

मिजाज-ए-इश्क़ कुछ ऐसा है जनाब
न रूबरू होता है न चाहत छोड़ता है

-


Fetching Rajat Quotes