RAJANIKANT DWIVEDI   (RKMENZ)
53 Followers · 3 Following

नाकाम मोहब्बतें भी बड़े काम की होती हैं

दिल मिले ना मिले नाम मिल जाता है.
Joined 1 March 2018


नाकाम मोहब्बतें भी बड़े काम की होती हैं

दिल मिले ना मिले नाम मिल जाता है.
Joined 1 March 2018
22 JUN AT 16:57

"एक दिन सब ठीक हो जाएगा" कि आस लेकर चल रहा हूँ, पिछले कई बरसों से..

तसल्ली इस बात की है कि एक दिन सब ठीक नहीं भी हुआ तो "सब खत्म तो हो ही जाएगा"..

फिर वो मेरा पहाड़ सा दुःख हो, या फिर इस पूरे ब्रह्माण्ड मे एक राई के दाने से भी छोटा मेरा अस्तित्व, या मेरी जिंदगी के सारे मलाल, या फिर मेरी साँसे कह लो..

एक दिन तो सब खत्म हो ही जाएगा..एक दिन...♥️

-


21 FEB AT 20:45

कभी कभी ये जीवन आपके सब्र की परीक्षा लेता है आपको ऐसी उलझनों मे उलझा देता है जहाँ से निकलने का कोई रास्ता नहीं होता हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा पसरा होता हैं आप बेबस होते है लाचार होते है बस अपने दुःख को अपने अंदर ही दबाए हुए इस प्रतीक्षा मे होते है कहीं से एक रौशनी की किरण आपको आपके इस घुटन से मुक्त करने आएगी...💔🥀

-


6 JAN AT 22:18

ये शायरी, ये कहानियाँ... दरअसल अकेलापन है...

जिसे इन्हें लिखने वाला अपने जैसे अकेले लोगों के साथ बाँटता है..❤️

-


6 JAN AT 22:13

प्रेम में जब चूमे जाते हैं एक स्त्री के अधर
तब वह प्रेमिका हो जाती है....
माथा चूमते ही बन जाती है वह किसी की व्याहता....
और पैर चूमते ही उत्थापित हो
कहलाती है देवी.....
अधरों से पैरों तक के सफर में ही परख लिए जाते हैं ज्यादातर पुरुष.....

-


5 JAN AT 11:46

जहर का जाइका उनसे मत पूछो,
.
.
जिनको सारी उम्र सांप मिले हो....

-


30 DEC 2024 AT 8:32

कभी जो कविताएं और शायरियां उसे भेजे थे। अब उसके जेंडर चेंज करके अपने पति के साथ फोटो पर कैप्शन दे रही है। और मलाल चाहिए कितनी मोहब्बतें तुझे 2024 में।

-


17 DEC 2024 AT 22:59

कल एक्स का कॉल आया। एक ही समय अपनी बिटिया को पढ़ा भी रही थीं और हमसे बतिया भी।
अंग्रेजी की ऐसी दुर्दशा मानो लार्ड मैकाले इनके बाऊजी से लोन लेकर भाग गए हों।
तो हम कहे ; नहीं बोल पा रही तो काहे एक्टिंग कर रही? तो बोल रही “अपनी बच्ची से हम अंग्रेजी में ही बतियाते हैं।
बेचारी बच्ची! बेचारी भोजपुरी! बेचारा बिहार ! बेचारी अंग्रेजी!

-


18 NOV 2024 AT 15:40

अब हिम्मत नहीं बची है...फिर से कुछ नया शुरू करने की...फिर से किसी को अपने बारे में बताने की...अपनी पसंद...नापसंद कुछ भी...कौन सी फिल्में मेरे दिल के करीब हैं...कौन से गाने मैं सोने से पहले सुनता हूँ...मेरी कमियां..मेरे सपने...कुछ भी...!
अब सिर्फ मैं हूँ...मेरा दिमाग है...जो हर पल मेरे दिल को उस ओर जाने से रोकता है जिस ओर मेरे दिल को तमाम खरोचें मिली...!
दिल और दिमाग की इस जंग में...दिमाग हर बार जीत रहा है और दिल हार रहा है...इस वजह से दिल हताश है...मायूस है...परेशान है...लेकिन फायदे की बात ये है कि...अब मेरा दिल ‘मेहफूज़' है...!🖤

-


7 NOV 2024 AT 13:36

थकान पैरों से उठ कर दिल से आ लिपटी है..
सफ़र भी अब कोई ठिकाना चाहता है....

-


6 NOV 2024 AT 9:08

सुबह से होनी- अनहोनी का खबर चल रहा था। शारदा सिन्हा मर गईं की बात थी। लोग खंडन प्रस्तुत कर रहे थे। मैंने देखा तो मेरे मन ये भाव यही था की संझा घाट तक शायद माई बुला लेंगी।
अभी लोग कह रहे कि शारदा सिन्हा मर गईं। पर शारदायें कभी मर नहीं सकती। ऐसी सरस्वती की वरद पुत्रियाँ मारने को नहीं आती।
वो तो इस तुच्छ जगह पृथ्वीलोक पर हम जैसे नीच - अधम-पापियों , अभागों का उद्धार करने आती हैं।
आज उनकी माई ने उन्हें वापस अपने पास बुला लिया। हम पापियों के बीच में कितना दिन छोड़ती अपनी बेटी को।
आज किसी बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस के महंगे चेयर पर बैठे डायरेक्टरनुमा शख़्स से लेकर रिक्शेवाले तक की एक लड़ी टूट गई।
छठी माई अपने बेटी के बाल बच्चों का ख्याल रखना 🙏🏼

-


Fetching RAJANIKANT DWIVEDI Quotes