Rajani Adhikari  
99 Followers · 29 Following

Lives in dwarahat (almora) uttrakhand.
Science student.
M.sc (chemistry)
Joined 30 April 2020


Lives in dwarahat (almora) uttrakhand.
Science student.
M.sc (chemistry)
Joined 30 April 2020
29 SEP 2020 AT 19:50

If you want to reduced
suffering form in your life
So you gather a lote of blessing
Because lote of blessing is replaced
Your stress .
Blessing is the way that always
Keep a smile in your life.
So let's earn the blessing in your life.
Your life automatically changed by

-


26 SEP 2020 AT 18:49

Life is too important .
And we do not no how long we Will live
So in this time we can do discover new things .
Discover Owen self .
We can building our future .
We can complete our dreams .
So we don't have to waste our life.
We should pick the things up for bettermant.
If we say the meaning in one word .
So life is a fulfill with huge experience.
A new experience every time influence to us.
Experience often shape a Parsons life.
Life is so precious.
Its like a journey of experience.
Where we experienced many things.
We learn many things .

-


10 AUG 2020 AT 20:00

दायरा होना काफी हद
तक सही है
ये अपने वसूल नही भूलाया करती
जाकर हर किसी के दहलीज मे
पराये दरवाजे की दस्तक नही.
बना करती
दायरा फिर चाहे उम्मीदो
का हो या फिर चाहे
अहसासो का
या रिश्तो का हो

-


12 JUL 2020 AT 20:29

सुहानी फिजा
मदहोश समा
मचलती हवा
ख्यालो का सेलाब
कुछ अधूरे ख्वाब
गुनगुनाती खामोशियाँ
कुछ धंधूली यादे
जिन्दगी से
खुद के लिए
उधार लिए पल
दर्द को सिने
मे दफन करके
चहरे मे सुकून
वाली एक हल्की
मुस्कान
लंबे सफर वाले
जिन्दगी को
जीने के लिए
ये भी आवश्यक हैं

-


24 JUN 2020 AT 9:49

रिश्ते महंगे तोहफे से मजबूत नहीं हुआ करते
ना ही सारा दिन साथ रहकर
रिश्ते तब मजबूत होते है
जब आप सामने वाले को कहे बिना
उसका दर्द समझ लो

-


14 JUN 2020 AT 10:06

मैं शब्द हूँ
मुझसे ही लोग आपके अपने बनते हैं
मुझसे ही आपके अपने दूर होते हैं
मैं ही कलेश करवाता हूँ
मेरे द्वारा ही द्वंद शांत होता हैं
मैं ही देता हूँ घाव गहरे
मैं तो हूँ मरहम फिर उन घाव को
मैं ही हूँ अमृत व विष भी मैं ही हूँ
इसलिए जनाब जरा मुझे संभल कर बोला करो
थोड़ा तोल-मोल के मेरा भाव रखा करो
उनको अपने शब्दों रूपी धागे से बांध कर रखो
कहने को तो मे सिर्फ शब्द हूँ
परन्तु मेरे मोल और बोल निराले हैं

-


11 JUN 2020 AT 7:43

जिन्दगी की उस रहा पर आ खडी हू
जाहा न कुछ सोच सकती हूं.
ना किसी से कुछ कह सकती हूं
बस सब चुपचाप सह सकती हूं

-


10 JUN 2020 AT 18:23

यहाँ हर इंसान किसी वजह से
या फिर किसी न किसी के
लिए जी रहा हैं
जिन्दगी उस दिन हसीन
हो जायेगी
जिस दिन सभी
लोग हर लम्हा
मे खुशी
ढुढते हूए जी ले।

-


7 JUN 2020 AT 9:22

ये जिंदगी हैं सहाब-
एक लम्बा सफर हैं
और हम इस सफर के राही हैं
चल तू रहो मे। अकेले अकेले
बिना किसी के साथ के आस लगाए
झेलते हुए हर गम को हँसते हँसते
हर मुसिबत से सबक लेते हुए
ये जिंदगी हैं सहाब
एक लम्बा सफर हैं
और हम इस सफर के राही हैं
बन तू नेक बंदा
ढुढते हुए अपनी मंजिल को
रोशन करते हुए हर रहा को अपने
निखरते हुए अपनी हर मुसिबत से
फिर एक दिन अपने इन संधर्ष से
चमके का तू भी एक दिन
सितारों की तरहा

-


6 JUN 2020 AT 18:22

बारिश

-


Fetching Rajani Adhikari Quotes