Rajan Parmar  
71 Followers · 81 Following

Joined 5 February 2018


Joined 5 February 2018
17 NOV 2023 AT 23:51

लोगों ने बताया हैं कि वक्त बदलता है
और
वक्त ने बताया हैं कि लोग बदलते हैं

-


17 NOV 2023 AT 23:48

के ज़िंदगी काट ने को निकले थे हम
और
ज़िंदगी हमको काट के खा गई

-


12 NOV 2023 AT 10:54

शुभं करोति कल्याणमरोग्यं धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥1॥

दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

शुभ, स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रवर्तक दीपक के प्रकाश को प्रणाम,
जो शत्रुतापूर्ण भावनाओं को नष्ट कर देता है;
उस दीपक के प्रकाश को प्रणाम।

दीपक के प्रकाश को प्रभु श्री विष्णु का प्रतिनिधित्व करते हैं,
दीपक के प्रकाश जगत के पालनहार श्री विष्णु का प्रतिनिधित्व करते हैं,
दीपक की ज्योति मेरे सभी पापों को दूर करती है; दीपक के प्रकाश को नमस्कार।

-


10 NOV 2023 AT 11:25

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं

नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं

-


23 MAR 2023 AT 16:44

किसी के ऐब को तू
बे-नकाब ना कर

ख़ुदा हिसाब करेगा सब का
तू हिसाब ना कर

बुरी नजर से ना देख
ऐ मुझको देखने वाले

मैं लाख बूरा सही
तू अपनी नज़र खराब ना कर

-


4 OCT 2022 AT 11:23

दिन रात मेहनत करने के
बाद भी
गला घोट घोट कर जीना

खाने का वक्त तय नहीं
और
काम बहुत ज्यादा

इज़्जत कम
और
पैसे उससे भी कम

मां बाप का साथ नहीं
किसी के कहे पर भरोसा हों जाएं
ऐसी किसी में भी बात नहीं

ऐ बड़े शहर
तेरा बहुत कर्जा है मुझ पे
सब चुकाउंगा बारी बारी से

-


2 OCT 2022 AT 18:30

छत पे कमरा हैं मेरा
कमरा भी कोने वाला

बहुत आसानी से
हो जाता हैं
काम रोने वाला

-


28 SEP 2022 AT 18:30

की अब अजनबी ही
रहने दो मुझे।

कई बार ख़ास से
आम हुआ हूं मैं।।

-


28 SEP 2022 AT 18:28

कई दिनों बाद आज मेरा ये दिल
यही सोच कर रो दिया।

की आखिर ऐसा क्या पाना था मुझे
की मैंने ख़ुद को ही खो दिया ।।

-


28 SEP 2022 AT 18:22

की कुछ भी अपना नहीं हैं मेरे पास
ये बद्दुआ भी किसी और की दी हुई हैं

-


Fetching Rajan Parmar Quotes