चेहरा काला हो तो powder लगाया जाता है,
करतूते काली हो तो रोज password बदला जाता है-
Dhuan sa utha kahin kone me
Muje aisa kyu lga mera aashiyan jal r... read more
जब फसल सूख कर जल के बिन
तिनका -तिनका बन गिर जाये,
फिर होने वाली वर्षा का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।।
मन कटुवाणी से आहत हो
भीतर तक छलनी हो जाये,
फिर बाद कहे प्रिय वचनों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।।
-
भोली-भाली सी सूरत है, और प्यारी सी मुस्कान
दिल की मासूम है और मीठी छुरी सी ज़ुबान
Anmol है तू मेरे लिए, तू है थोड़ी शैतान
पर मेरी Gattu लाड़ली तुझमें बसती है मेरी जान..❤️
-
लिखूं आज कुछ शब्दों को मैं
फिर मैं तेरा नाम लिखूं
धुंधली हुई सी सुबह से लेकर
बदरंग हुई सी शाम लिखूं
लिखूं आज मैं ठहरा मंजर
आंखों में उठा तूफ़ान लिखूं
लिख देता हूँ तुझको अपना
फिर खुद को तेरे नाम लिखूं
कागज के पतंग से सपने मेरे
बारिश में उनकी उड़ान लिखूं
क्यों लिखता हूँ आज मैं ये सब
क्यों न तेरा नाम लिखूं
-
मैं ख्वाब कहूं तू तोड़ जाए
मैं साथ कहूं तू छोड़ जाए
जो प्यार से बांधी डोर कभी
तू आ के उसको खोल जाए
मैं स्वप्न कहूं तू सो जाए
मैं प्यार कहूं तू खो जाए
मेरे छोटी सी ख्वाहिश लिखते ही तू
काली स्याही से उसको धो जाए।-
Dhuan sa utha kahin kone me
Muje aisa kyu lga mera aashiyan jal rha...— % &-