कितना सरल होता ये जीवन
अगर ये पेट ना होता
ना कही कोई भूख होती
ना कही कोई बच्चा रोता
कितना सरल होता ये जीवन
अगर ये पेट ना होता।।-
लिखूं तो अब क्या लिखूं
हर एक शब्द के बाद दर्द उभर आता है-
मुश्किल वक्त है ये जरूर
जल्द ही गुजर जाएगा
तेरी जुल्फों का साया भी
वापस लौट का कर आयेगा
-
मुकरी😀
आवत जावत कुछ नही
रहा कांग्रेस संभाल
50 का हों गया
फिर भी लंगड़ी टांग
हे सखी! साजन
ना सखि राहुल।-
मेरे घर में गिरगिट है
गिलहरी है
चिड़िया है
कबूतर है
काव काव करते कोए है
कभी कभी तितली आती है
और अपना रंग जमाती है।
ये सब इसलिए है
क्योंकि मेरे घर में पेड़ है।
-
माना की कुछ खास नही है जिंदगी
पर फिर भी जिंदाबाद है ये जिंदगी
@rajan-
भीड़ भरे इस शहर में
खुद को अकेला पाता हूँ
हर शाम अपने गमो को
खुद से ही कहता जाता हूँ।
@rajan
-
क्या लिखते हो......
प्यार मोह्हबत और चाँद सितारे
कभी खुद को लिख कर देखो जरा
सुना सुना सा है ये जो संसार तुम्हारा
उसको कलम से भर के देखो ना।
क्या लिखते हो....
दिल दीवाना मस्ताना
कभी खुद को लिख कर देखो जरा
सुना सुना सा है ये जो संसार तुम्हारा
उसको कलम से भर के देखो ना।
-