हर चीज़ हद में अच्छी लगती है मुझे
बस सिर्फ़ तुम ही बेहद अच्छे लगती हो मुझे-
घूंघट मैंने चांद पर से हटाया था
प्यार का रंग उभर कर उसके चेहरे पर आया था
आगोश में भरकर उसके लबों की लाली को चुराया था
तड़प रहे थे दोनों एक दूजे में समाने के लिए
इसलिए बैठाकर गोद में अपनी उसको
जन्नत की हसीं सैर करवाया था
-
ये ज़ालिम बेदर्द दुनिया क्या जाने
चीज़ क्या ये जुदाई होती है
हम सोते हैं अपना औजार पकड़कर
घर घर में रात भर अजीब से आवाजें होती है-
लड़का होना आसान नहीं होता है
हर सुबह उठते वक्त सामान एडजस्ट करना पड़ता 😂-
इश्क़ मोहब्बत क्या है मुझे मालूम नहीं
याद बस उसकी आती है और
मेरा खड़ा हो जाता है-
बड़ी कश्मकश है अब तो
जिससे बेपनाह मोहब्बत की
अब उससे नफ़रत भी नहीं कर सकते-
Licking your sweet lips
Like honeycomb
Sucking your tongue
Like a lollipop
Rolling our tongue
Under our mouth
-
ख़ामोशी ऐसे ही नहीं होती
कुछ दर्द होता है
जब वो उठ जाते हैं
तो बहुत सुकून होता है-
लबों से लब मिलते हैं कश्तियां डूब जाते हैं
वो दूर रहकर भी पास आ जाते हैं
एक आग सी लग जाती है जब लबों से मिलते हैं-
रात की बात भी रोशनगार होती है जब सुरूर उसका हो
रातें सो जाती है सितारे जागने की हिमाकत करते हैं-