Rajan   (अman आnand)
18 Followers · 31 Following

read more
Joined 24 December 2019


read more
Joined 24 December 2019
2 SEP 2020 AT 21:54

अभी थोड़ी देर पहले प्राप्त जानकारी के अनुसार परम प्रतापी प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी ने "पब जी " रूपी विशालकाय राक्षस का वध कर उसका नाश कर दिया है,निश्चित रूप से इस वध प्रकरण से देव रूप भारत वर्ष के लगभग माँ- बाप फूले नहीं समा रहे होंगे, हाँ अवश्य ही इस निर्णय से नादान हृदयी नन्हे बालक जो की इस गेम में बंदो को मार कर फूले नहीं समाते थे आज मुरझाये फूल की तरह घर के किसी कोने में बैठ कर आने वाले कल से नयी दिनचर्या पर विचार कर रहे होंगे,यथार्थ ही अब आने वाले समय में इसका लाभ भारत वर्ष के लगभग माँ-बाप को अपने बच्चों के सानिध्य के रूप में प्राप्त होगा फलस्वरूप शायद बच्चे अब पढाई पर ज्यादा और मोबाइल पर कम ध्यान आकृष्ट करेंगे, भाड़ी मन से मैं भी आपका आभार व्यक्त करता हूँ माननीय प्रधानमंत्री जी!
अमन आनंद
जय हो!
🙏🙏🙏🙏🙏

-


2 JUN 2020 AT 0:16

नये रूप में पुनर्जनम ले
नया इतिहास लिखना है
नये सृष्टि में,नये काल में
नित पग उन्नत करना है
बहुत सहा है ताना सबका
एक सहारा बस है रब का
भविष्य सुनहरा गढ़ना है
नित आगे बढ़ना है
भूत को पीछे छोड़-छाड़ कर
स्वर्णिम भविष्य चखना है
नित आगे बढ़ना है
नये रूप में पुनर्जनम ले
नया इतिहास लिखना है
नये सृष्टि में, नये काल में
नित पग उन्नत करना है।

-


24 MAY 2020 AT 22:39

बिहार मेरा अभिमान है।
हूँ बिहारी ये सम्मान है।
महात्मा बुद्ध का ज्ञानार्जन
और महावीर का जन्मस्थान
करता नित गुणगान है।
बिहार मेरा....
मौर्य वंश की शौर्य गाथा
और चाणक्य कूटनीति
करता इसका बखान है।
बिहार मेरा ....
युद्ध नीति हो वीर कुंवर की
या कटार हो गुरु गोविंद का
हर पल गुंजायमान है।
बिहार मेरा...
महलें और ये पक्की सड़के
जन नायक और जयप्रकाश के
आंदोलन का परिणाम हैं
बिहार मेरा...
पहाड़ तोड़ कर राह बनाया
उस दशरथ के हौसलों जैसा
अटल मेरा गुमान है।
बिहार मेरा...
देने अपनें फसलों को पानी
कोशी, गंगा, सोन और गंडक
चहु ओर विद्यमान है।
बिहार मेरा अभिमान है
हूँ बिहारी ये सम्मान है।।

-


17 MAY 2020 AT 10:42

व्यथा
सारे अरमाँ ध्वस्त हो गए
बचा न कुछ भी पाने को
सारे राशन खत्म हो रहे
बचा न कुछ भी खाने को
खुद के जाँ ही भार हो गए
बचा न कुछ भी लाने को
दरवाजे सब बंद पड़े हैं
बचा न कोई दर जाने को
कोई मोल नहीं जीवन का
लाज नहीं है जमाने को
सारे अरमाँ ध्वस्त हो गए
बचा न कुछ भी पाने को







-


14 MAY 2020 AT 12:58

I want to live,
Far from the city
Far from the crowd
Away from the hate
To live with proud
A place,
Beside the lake
Beneath the tree
Spend my days
Fully stress free
Such an amazing life
Where will be?

-


9 MAY 2020 AT 13:14

बात पुरानी पर एहसास नया...
चलो उसके प्यार की बात करते हैं, मुझे उसके नाम से ही प्यार हो गया था। अजीब सी रुचि जगने लगी थी उसमें, बहुत से उम्मीद एक साथ परवान चढ़ने लगे थे, आशा की नई किरण दिखाई देने लगी थी, मन अचानक हर्षित हो उठा था, दिन सुनेहरा, रातें चमकीली हो गयी थी, उससे बात करने के इंतज़ार में , उसे देखने को जी ललाईत हो रहा था। हर रोज नई चाहत उसे पाने की, उससे बात करने की चाह परवान चढ़ने लगी थी, उसे एक झलक देखने को उम्मीदों के सागर हिचकोले खा रहे थे। दिल रोज नये -नये ख्वाब बुन रहा था, के अचानक एक रोज़ उससे बात हुई, बड़ी शानदार खनक थी उसकी आवाज़ में, एक ऐसी खनक मानों अचानक शरीर में ऊर्जा का संचार बढ़ गया हो। मैं उसकी ओर आकर्षित होने लगा था, स्वभाविक था आकर्षण उस मनमोहिनी की ओर। वो पहली बात सारी रात, गज़ब की शुरुआत। मानो जैसे आई हो खुशियों की बारात। उसने मुझे जाना और मैंने उसे, ऐसी हसीन थी वो रात जिसे शायद मैं बितते देख दुखी हो रहा था, अचानक सुबह हुई और वो टहलने जाने को तैयार हो रही थी मैं फोन पर ही था फिर..... To be continued...

-


5 MAY 2020 AT 22:36

चाहो तो,
इश्क़ मेरा सरे आम कर दो,
बेशक़ मुझे बदनाम कर दो
बेरंग दिल नासाज है वर्षों से
चाहो तो गुलफ़ाम कर दो।।

-


4 MAY 2020 AT 17:59

नारी तेरे रूप हजार
शक्ति तेरी अपरम्पार
रूप हो माँ का
या हो बहन का
चाहे भार्या या जया हो
करती सबका बेरा पार

-


4 MAY 2020 AT 12:11


माध्यम है, ज्ञान और माया का।

-


2 MAY 2020 AT 11:59

तय है,
कल का सूरज अब तेरा होगा।
तेरा भी नया सवेरा होगा।।
तू सो मत पगले जाग-जाग।
दिन रात यथावत भाग-भाग।।
तु भाग ही मंजिल पाएगा।
इक नूतन अलख जाएगा।।
जगा दे इस नभ में नई किरण।
जैसे वन में नाचा हो मोर-हिरण।।
तब मन मोर सरीखा नाचेगा।
चहु ओर साधुजन बाचेगा।।
बच्चा-बच्चा जब बोलेगा।
किस्मत दरवाजा खोलेगा।।
तेरा भी जो एक सपना होगा ।
कल ही तेरा वो अपना होगा।।
कल का सूरज अब तेरा होगा।
तेरा भी नया सवेरा होगा।।

-


Fetching Rajan Quotes