मेरे दिल का हाल जान लेने वाले
तुझ इस ज़माने के भीड़ में कहाँ ढूँढू-
कभी कभी किसी की मजबूरियाँ भी किसी इंसान को बदलने में मजबूर कर देती है!
किसी को सब कुछ अपना मान लेते है और
उसकी छोटी सी गलती उससे दूर कर देती है!!-
ना मुझे किसी और में तुम चाहिए,
ना मुझे तुम में कोई और चाहिए!
तुम सिर्फ मेरे हो ये बोलनेवाला,
मुझे सिर्फ और सिर्फ तुम चाहिए!!-
अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिख दूँ!
अब ये ज़िन्दगी भी तमाम लिख दूँ!!
मैं हमेशा तेरा ही बनकर रहूँगा दोस्त!
आ तेरे दिल पर मैं ये पैगाम लिख दूँ!!-
अगर प्रेम पूरा हो तो प्रभु सीताराम जैसा!
अगर अधूरा रह गया तो राधेश्याम जैसा!!-
बड़े नसीब से मिले हो मुझे
कही बदल ना जाना तुम
हमें फिर छोड़कर सफर में
कहीं दूर चल ना जाना तुम
-
जानते हो दोस्त,
जो बाहर से खुलकर मुस्कुराता है ना
वो अंदर से बहुत टूटा होता है-
सड़क के किनारे पड़े पत्थरों को पूजता कौन है
जिसका कोई है ही नहीं तब उसका हाल पूछता कौन हैं-
कौन संभालेगा इस वीरान दुनिया में तुझे "करण"
सुना है तेरा चाहने वाला खफा है तुझसे-
एक आखिरी उम्मीद है आपको जी भर देखने की
क्या पता मरने के बाद कौन मिलने आएगा?-