Raja Yadav   (राजा यादव)
181 Followers · 142 Following

Writer
Joined 31 October 2018


Writer
Joined 31 October 2018
28 JAN 2022 AT 16:05

मेरे दिल का हाल जान लेने वाले
तुझ इस ज़माने के भीड़ में कहाँ ढूँढू

-


28 JAN 2022 AT 15:59

कभी कभी किसी की मजबूरियाँ भी किसी इंसान को बदलने में मजबूर कर देती है!
किसी को सब कुछ अपना मान लेते है और
उसकी छोटी सी गलती उससे दूर कर देती है!!

-


8 JAN 2022 AT 20:11

ना मुझे किसी और में तुम चाहिए,
ना मुझे तुम में कोई और चाहिए!

तुम सिर्फ मेरे हो ये बोलनेवाला,
मुझे सिर्फ और सिर्फ तुम चाहिए!!

-


12 DEC 2021 AT 7:00

अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिख दूँ!
अब ये ज़िन्दगी भी तमाम लिख दूँ!!

मैं हमेशा तेरा ही बनकर रहूँगा दोस्त!
आ तेरे दिल पर मैं ये पैगाम लिख दूँ!!

-


16 NOV 2021 AT 19:39

अगर प्रेम पूरा हो तो प्रभु सीताराम जैसा!
अगर अधूरा रह गया तो राधेश्याम जैसा!!

-


14 NOV 2021 AT 22:54

बड़े नसीब से मिले हो मुझे
कही बदल ना जाना तुम
हमें फिर छोड़कर सफर में
कहीं दूर चल ना जाना तुम

-


12 NOV 2021 AT 21:23

जानते हो दोस्त,
जो बाहर से खुलकर मुस्कुराता है ना
वो अंदर से बहुत टूटा होता है

-


28 OCT 2021 AT 22:35

सड़क के किनारे पड़े पत्थरों को पूजता कौन है
जिसका कोई है ही नहीं तब उसका हाल पूछता कौन हैं

-


27 OCT 2021 AT 22:12

कौन संभालेगा इस वीरान दुनिया में तुझे "करण"
सुना है तेरा चाहने वाला खफा है तुझसे

-


27 OCT 2021 AT 22:07

एक आखिरी उम्मीद है आपको जी भर देखने की
क्या पता मरने के बाद कौन मिलने आएगा?

-


Fetching Raja Yadav Quotes