अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार " होलिका दहन " की हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर हम घृणा,अहंकार, एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करे तथा उत्साह व उमंग से होली का स्वागत करें।
डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह
प्रबंधक
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी
-
भक्त प्रह्लाद की भक्ति,हरी प्रेम की अमर अभिव्यक्ति, प्रेम की अहंकार पर विजय, भारत वर्ष का छोटे बङों का भातृत्वबोध, प्रेम ,स्नेह, व्यंग, आनंद का महान उत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं रंगों का यह त्यौहार आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।
डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह
प्रबंधक
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी
-
जब हम डूबे तो समंदर को भी हैरत हुई,
अजीब शख़्स है किसी को पुकारता ही नहीं!!-
मौजूदगी की कदर किसी को नहीं,
बाद में तस्वीरें लेकर रोते हैं लोग.-
कैसे चलूँगा मैं उस से कंधा मिलाकर
वो शॉवर में नहाती और मैं एशियन पेंट की
बाल्टी लगाकर..
-
जिसे रहना होता है वो हर हालात
में साथ रहता है
जिसे जाना हो उसे सिर्फ बहाना
चाहिए होता है..-
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा,-