Raja Shivam Tiwari   (#Rajashivamtiwari)
25 Followers 0 Following

Joined 27 July 2020


Joined 27 July 2020
13 MAR AT 17:16

अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार " होलिका दहन " की हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर हम घृणा,अहंकार, एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करे तथा उत्साह व उमंग से होली का स्वागत करें।

डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह
प्रबंधक
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी

-


13 MAR AT 17:08

भक्त प्रह्लाद की भक्ति,हरी प्रेम की अमर अभिव्यक्ति, प्रेम की अहंकार पर विजय, भारत वर्ष का छोटे बङों का भातृत्वबोध, प्रेम ,स्नेह, व्यंग, आनंद का महान उत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं रंगों का यह त्यौहार आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।

डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह
प्रबंधक
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी


-


12 MAR AT 19:33

जब हम डूबे तो समंदर को भी हैरत हुई,

अजीब शख़्स है किसी को पुकारता ही नहीं!!

-


12 MAR AT 19:30

मौजूदगी की कदर किसी को नहीं,
बाद में तस्वीरें लेकर रोते हैं लोग.

-


12 MAR AT 19:29

दिल आज तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल मे..

-


12 MAR AT 19:28

उम्मीद कम रखिए,
खुशी बेहिसाब होगी..

-


12 MAR AT 19:26

किसी से ऐसे बँधो,
की सबसे आज़ाद हो जाओ.

-


28 FEB AT 12:26

कैसे चलूँगा मैं उस से कंधा मिलाकर

वो शॉवर में नहाती और मैं एशियन पेंट की
बाल्टी लगाकर..

-


28 FEB AT 12:23


जिसे रहना होता है वो हर हालात
में साथ रहता है
जिसे जाना हो उसे सिर्फ बहाना
चाहिए होता है..

-


28 FEB AT 12:21

जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,

जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा,

-


Fetching Raja Shivam Tiwari Quotes