*अकेला पन क्या होता है कोई ताजमहल से पूछे.*
*देखने के लिए पूरी दुनिया आती है, लेकिन रहता कोई नहीं।*
....-
दुनिया जीतने के लिए आवाज में शेर की दहाड़ .. , और शब्दों का पागलपन चाहिए........
-
माना कि अंधेरा घना है ..... लेकिन दीया जलाना कहां मना है....🌟✨
Happy diwali-
सुंदर सलोना सावन है.. भाई बहन का निर्मल मन है ... स्वार्थ दिखावा न हो बीच में तभी सच्चा रक्षाबंधन है .......
-
ईमानदारी से जीवन यापन करना ... भय मुक्त जीवन जीने के समान हैं.......
-
सत्य को जीवन में मान दो... सत्य को जीवन में स्थान दो.. सत्य से भगवान बना जा सकता है ,इस बात पर जरा ध्यान दो........
-
द्वंद कहा तक पाला जाए...
युद्ध कहां तक टाला जाए,,,, तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए दोनों तरफ लिखा हो भारत सिक्का वही उछाल जाए..❤-
बिजली जब चमकती है तो .. आसमान बदल देती है...,, धरती जब धड़कती है तो. सीमांत बदल देती है...,, लेकिन भारतीय नारी जब गरजती हैं तो इतिहास बदल देती है...,,,
-