हमारे सीने में हैं इस्लाम से मोहब्बत दिल में ज़ज्बा ए ईमान रखते हैं,
जरूरी है मुसल्ला भी और साथ में तीर ओ कमान रखते हैं ,
अहले बातिल चाहता है हमे हस्ती से मिटाना
हम अपनी रहबरी के लिए सीरत ए नबी और कुरआन रखते हैं-
जब कोई रिश्ता अनदेखा करने लगे तो समझ जाओ
कि सामने वाले की तरफ से वो रिश्ता लगभग पूरा हो गया है
और अगर खुशी की जगह आँसू देने लगे तो साफ है
रिश्ते का वक़्त पूरा हो गया अपनी उम्र पूरी कर चुका है-
हम तो बस उनसे रूठ कर मुड़े थे
उसका मनाना तो दूर आवाज तक ना दी
लगता है वो तो हमे छोड़ने के लिए ف तैयार बेठा था-
यार राजा
जो जितना देता है व़क्त उतना ही देना होता है
और हाँ मांगने से भीख मिलती है वक्त नहीं
और अगर मांगने पर वक़्त मिला भी तो उसके साथ इज्ज़त नहीं-
अगर वो होते नाराज़ हम से तो लौट आते
मग़र वो तो बेज़ार हो चुके थे
हम ने गुस्से में कहा है हमसे राबते नहीं रखना
उसने तो वास्ते ही ख़त्म कर दिए-
happy birthday with
Specially
Happily
Unlimitedly
Mathematically
Actually
Indirectly
Likely
Accordingly
To you
-
यार राजा.........
अगर तुम अपनों के झूट
और दूसरों के सच ना समझ पाओ
तो सारी तालीम के बाद भी जाहिल हो-
आज कल की लडकियां लड़कों में बस royalty 👑 देखती हैं
लड़का loyal हो या ना हो उनको 🔔 फर्क़ नहीं पड़ता-
कोई तारों भरी रात में जैसे रोशन चांद हो आप
असल में हो कोई तवील(lomg) कहानी जैसी
मगर लगती उन्वान(title)हो आप,
खुद को कोई मुख्तसर ग़ज़ल तसव्वुर ना करो
कोई मुकम्मल दस्तान हो आप
क्यूँ हलकान(sadness)होती है अब्र(cloud)से मुवाजना(compare)करके
ख़ुद के अंदर देखो पूरा आसमान हो आप
किसी गुलाब को देखकर मुस्काती हो पर किसी गुलाब की पंखुड़ी सी मुस्कान हो आप
इतनी सादा हो ख़ुद को एक शहर समझ बैठीं
पर खूबी इतनी है जैसी मानो हिन्दुस्तान हो आप
लहजे में एक नसब ए आली(high level)की है महक
अख़लाक़ इतने आला है कि बेहतर आल की पहचान हो आप
सूरत ए हाल कुछ युँ है सबको खुद ही सम्भाल लेती हो
जैसे सब की पासवान(saver)हो आप
ख़ुद को मसरूफ भी बताया करो हर वक़्त हर किसी के लिए मयस्सर ना रहा करो
वर्ना लोग समझेंगे एक फारिग इंसान हो आप
और बस समीर की कलम की एक अदना सी तहरीर है
गुफ़्तगू और रू ब रू का आलम हमारे तसव्वुर से परे है अभी तो महज़ बस सराब( imagine) और ख़ाब ho आप-
بیرونی حملے،
دلّی سلطنت ،
مگل سلطنت
علم ے سیاست
علم ے معیشت
استدلالیت
علم الرض
-