खुद को इतना काबिल बना लो,
कि पाने वाला गर्व करे
और
खोने वाला प्रायश्चित !-
हमारी वफादारी अभी
समझ नहीं आयेगी उन्हें,
वो अभी गुरूर में बैठे हैं,
कि उन्हें चाहने वाले बहुत है..!!-
जब रानी वफादार हो तो
आदमी सिकंदर होता है!
लेकिन जब तक वफादार है
तभी तक सिकंदर होता है,
वरना उसके बाद तो बस
गुमनाम सा मंजर होता है।-
जब हम अपने बेहद खास को कुछ बातों क़े लिए संतुष्ट कर देते हैँ और वो शख्श फिर जब तक हम दोबारा नॉक ना करें तब तक उसी स्तिथि मे मिले वही तो रियल और समझदारी वाला रिश्ता होता है। वरना इस जीवन मे रिश्ते तो कदम कदम पे हैँ, और सभी को इस जीवन मे जितना हो सकता है खुश करने का ड्रामा भी करना ही पड़ता है।
लॉयल vs रॉयल-
अपनों से मिला तजुर्बा,
सिर्फ इतना सिखाता है!
उतना ही मिलो किसी से,
जितना वो मिलना चाहता है!!
-
दो सच्चे प्रेमियों के बीच मे अगर किसी एक की एकाग्रता हलकी भी भंग हुई तो दूसरे के लिए जिंदगी और मौत के तांडव की अनंत सम्भावनाएं शुरू हो जाती हैँ, जिनका अंत उसका प्रेमी तो क्या वो खुद भी नहीं जानता।
-