Raj soni   (✍️RAJ SONI✍️)
88 Followers · 21 Following

read more
Joined 10 March 2020


read more
Joined 10 March 2020
18 FEB 2023 AT 10:40

तुम दुर्गा अपरम्पार प्रिये,
मे मृत्युंजय का हार हु!
तुम हो सौलाह श्रृंगार प्रिये
मे नाग गले मे डाला हूं !
तेरे नौ - नौ रूप प्रिये ,
मे खुद मे समा संसार हूं !
तुम उमा मेरी संगनी, मे ही तो तेरा हाथ हूँ
सौ नाम पुकारे जग मेरा, मे तेरा भोलेनाथ हूँ 🕉️🔱

#Happy Mahashivratri

-


23 JAN 2023 AT 0:45

ये उम्र बढ़ने के बजाय, घट जाती तो क्या बात थी..
बेपरवाह रहकर भी मंजिल मिल जाती, तो क्या बात थी...🙂
हालात ए संघर्ष पर भी शिकस्त ही मिली..😔 इस से अच्छा तो,
जिंदगी माँ की गोद में कट जाती तो क्या बात थी ❤️

-


28 NOV 2022 AT 0:44

नूर का झरना हो तुम, इश्क का दरिया भी तुम !
मेरी आंखों में चमकती रोशनी सी तुम,
पलकों से होठों तक की राह में, मेरी सांसों की मंजिल भी तुम..!!
लहरों में बहती चांदनी सी तुम,
सुकून से भरी रागनी हो तुम

और हां, और हाँ... सुनो...!!

गहने,कंगन, झुमके यूं ही पहन के रखती हो...
गहने,कंगन, झुमके यूं ही पहन के रखती हो...

दीदार मेरी नजरों से करो, तुम इनके बिना भी दुल्हन बन सकती हो...

-


3 JUN 2022 AT 0:15

ME- Coding sleeping😴 hours in billable time (company timesheet)

Le me to sharam -

-


15 MAY 2022 AT 17:49

मुझे उदास कर गए हो, खुश रहो
मुझे उदास कर गए हो, खुश रहो

मेरे मिजाज पर गए हो खुश रहो..!!

मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुआ,
जहां कहीं ठहर गए हो, खुश रहो

उदास हो किसी की बेवफाई पर
उदास हो किसी की बेवफाई पर

वफ़ा कहीं तो कर गए हो, खुश रहो

किसी की जिंदगी बनो कि बंदगी
किसी की जिंदगी बनो कि बंदगी...!!

मेरे लिए तो मर गए हो 💔

-


8 FEB 2022 AT 1:02

इजहार ए इश्क है, नज़मों को परोसा जाए
आंखों के प्याले से, गज़लो को परोसा जाए

महफिल में आशिक हैं,सभी मतवाले
महफिल में आशिक हैं,सभी मतवाले

दिल मेरा खाली है लफ्ज़ो को परोसा जाए

-


30 OCT 2020 AT 20:19

Dad to me- subh 5 bje utho or exercise kro

Me- ,👇🏾

-


16 SEP 2020 AT 13:23

तुम चले जाओगे
पर थोड़ा सा यहां भी रह जाओगे
जैसे स रह जाती हैं
पहली बारिश के बाद
हवा में धरती की सौंधी सी गंध

-


4 AUG 2020 AT 10:19

✍️✍️

-


5 JAN 2022 AT 12:27

Me playing PUB G, one night before exams
Le me to Sharam -

-


Fetching Raj soni Quotes