Raj Singh   (RJ)
267 Followers · 85 Following

read more
Joined 7 May 2019


read more
Joined 7 May 2019
28 JAN 2021 AT 2:13

थोड़ा वक्त जरूर गुजर गया हैं ,
पर इन्सान आज भी वहीं हुॅ मैं।

मुझे कल समझ कर तु आज में खो गयी,
पर ये मत भूल, तेरी पहचान आज भी मेरे नाम से हैं।


-


22 NOV 2020 AT 22:37

धोखे से मारा तुमने बिहार के लाल को,
सुशांत था हमारा जो उफ तक ना किया।
भरोसा था जो उसे अपनो के प्यार पे,
वरना कोई मार सकता क्या अपने सुशांत को।

-


21 OCT 2020 AT 20:49

कई मुश्किलें हालात से गुजरा हैं, ये दिल
पर आज भी किसी अच्छे लम्हे का इंतजार हैं।
किसी ने अपने दिल से दरकिनार क्या किया मुझे,
लगा जैसे लावारिश पड़ा कोई कबाड़ हूँ मैं।
जब कभी टुट कर जामें शराब में बिखर जाता हूँ,
ऐसा लगता हैं कोई चलती फिरती लाश हूँ मैं ।
कोशिश जब भी करता हूँ खुद को सँभालने की,
पर मंजिल पे पहुँचते-पहुँचते फिर से ठोकर खा कर गिर जाता हूँ।
वैसे तो,
कई मुश्किलें हालात से गुजरा हैं, ये दिल
पर आज भी किसी अच्छे लम्हे का इंतजार हैं।

-


21 JUL 2020 AT 2:12

रिश्ता तोड़ने के लिए उम्र तो बस एक बहाना था,
उसका मुझे छोड़ किसी और को अपनाना था।

-


13 JUN 2020 AT 23:25

कुछ रिश्ते हमने मेहनत से कमाए,
कुछ अपनी ना समझी से गँवाए।
ऐसे अपने भी किस काम के,
जो अपनों को ना समझ पाये।

-


26 APR 2020 AT 22:29

"Trust yourself and you'll get everything you want"

-


8 APR 2020 AT 13:47

कुछ पाने की चाह में भटक गया हूँ मैं,
जानते हुए अपने घर का रास्ता जाने किस राह पे निकल चुका हूँ मैं ।
खुद को साबित जो करना है मुझे अपनों के सामने,
जिंदगी के इस पड़ाव में खुद में ही उलझ चुका हूँ मैं ।

-


4 JAN 2020 AT 20:33

तुझसे बिछुडे हुए तो आज एक अरसा हो गया,
पर ये दिल आज भी तेरी यादों का गुलाम हैं ।
कोशिश तो बहुत की इस गुलामी से निकलने की,
पर इस दिल को तेरी हकीकत से रूबरू कैसे कराउ ।

-


2 DEC 2019 AT 2:53

"कैद तो तु आज भी मेरे दिल में हैं,
बस मेरे दिल में तु और तेरे दिल में कोई और हैं ।"

-


2 DEC 2019 AT 2:12

वक्त ने साथ दिया तो मेरे माता पिता के कदमों में सारी दुनिया झुका दूँगा ,
जो सपने उन्होंने देखा हैं, उनके जीते जी हकीकत बना दूँगा ।

-


Fetching Raj Singh Quotes