थोड़ा वक्त जरूर गुजर गया हैं ,
पर इन्सान आज भी वहीं हुॅ मैं।
मुझे कल समझ कर तु आज में खो गयी,
पर ये मत भूल, तेरी पहचान आज भी मेरे नाम से हैं।
-
“Ishq di mere mitra pehchaan ki, mit jaave jad yaara jid apnaan d... read more
धोखे से मारा तुमने बिहार के लाल को,
सुशांत था हमारा जो उफ तक ना किया।
भरोसा था जो उसे अपनो के प्यार पे,
वरना कोई मार सकता क्या अपने सुशांत को।-
कई मुश्किलें हालात से गुजरा हैं, ये दिल
पर आज भी किसी अच्छे लम्हे का इंतजार हैं।
किसी ने अपने दिल से दरकिनार क्या किया मुझे,
लगा जैसे लावारिश पड़ा कोई कबाड़ हूँ मैं।
जब कभी टुट कर जामें शराब में बिखर जाता हूँ,
ऐसा लगता हैं कोई चलती फिरती लाश हूँ मैं ।
कोशिश जब भी करता हूँ खुद को सँभालने की,
पर मंजिल पे पहुँचते-पहुँचते फिर से ठोकर खा कर गिर जाता हूँ।
वैसे तो,
कई मुश्किलें हालात से गुजरा हैं, ये दिल
पर आज भी किसी अच्छे लम्हे का इंतजार हैं।-
रिश्ता तोड़ने के लिए उम्र तो बस एक बहाना था,
उसका मुझे छोड़ किसी और को अपनाना था।
-
कुछ रिश्ते हमने मेहनत से कमाए,
कुछ अपनी ना समझी से गँवाए।
ऐसे अपने भी किस काम के,
जो अपनों को ना समझ पाये।-
कुछ पाने की चाह में भटक गया हूँ मैं,
जानते हुए अपने घर का रास्ता जाने किस राह पे निकल चुका हूँ मैं ।
खुद को साबित जो करना है मुझे अपनों के सामने,
जिंदगी के इस पड़ाव में खुद में ही उलझ चुका हूँ मैं ।-
तुझसे बिछुडे हुए तो आज एक अरसा हो गया,
पर ये दिल आज भी तेरी यादों का गुलाम हैं ।
कोशिश तो बहुत की इस गुलामी से निकलने की,
पर इस दिल को तेरी हकीकत से रूबरू कैसे कराउ ।
-
"कैद तो तु आज भी मेरे दिल में हैं,
बस मेरे दिल में तु और तेरे दिल में कोई और हैं ।"-
वक्त ने साथ दिया तो मेरे माता पिता के कदमों में सारी दुनिया झुका दूँगा ,
जो सपने उन्होंने देखा हैं, उनके जीते जी हकीकत बना दूँगा ।-