Raj Prajapati   (Raj prajapati)
445 Followers · 2.0k Following

read more
Joined 29 August 2020


read more
Joined 29 August 2020
23 JAN AT 19:59

बेहतर से बेहतर की तलास में
चला जाता है इंसान शमसान में
बस अब रोज़गार चलाता है
पथर के भगवान में
था जो कोई राम
अब वो जलक नहीं मिलती किसी इंसान में
कोई फ़र्क़ नहीं है कल के बीते रावण में
और आज के इंसान में
बेहतर से बेहतर की तलास में
सब को जाना है शमसान में

-


21 JAN AT 12:17

की वो संगिनी होगी उसकी
क़िस्मत होगी जिसकी
कोई डोली उटा ले जायेगा परदेसी बाबू उसकी
हमारी तमन्ना है जिसकी

-


16 JAN AT 15:59

तुम जैसे रहो तुम वैसे रहो
तुम चाँद हो चाँद जैसे रहो
तुम नटकट कान्हा तुम मरियादित राम हो
फिर तुम चाहे वैसे रहो
तुम रोशन सवेरा मेरा
तुम ही ढलती शाम हो
फिर रात चाहे वैसे रहो
तुम जैसे रहो तुम वैसे रहो
तुम चाँद हो चाँद जैसे रहो

-


11 MAR 2023 AT 11:44

किसी के आज़मा इस से या किसी कि खवाई से नही चलती ज़िंदगी
किसी एक फूल से नही खिलती ये ज़िंदगी
हँस कर जी लो वो आख़री पल जो अभी जिया
दुबारा मिलती नही ये ज़िंदगी

-


12 FEB 2023 AT 11:54

कोई खुशनसीब हे तो
कोई बदनसीबी के चक्कर काट रहा हे
यह मझब कि केसी लड़ाई हे
कोई नफ़रत तो
कोई प्यार बाट रहा हे
कोई गाय काट रहा हे तो
कोई प्रसाद बाट रहा हे
कब समझेंगे ये लोग
यह देश प्रेम उसका हे जो
-50 डिग्री में देश रक्षा के लिए
आधी रात काट रहा हे

-


5 FEB 2023 AT 17:09

हमारी दो आत्माओ की एसी दोस्ती रहे
मेरी पलक जपके ओर तू मुझे देखती रहे
इतर में लगाव ओर तू महकती रहे

-


5 FEB 2023 AT 17:03

मीनक जमारो देखियो
देखिया तरकस में तीर
जल ही जीवन हे पर
समय पलटी मारे ज़द
प्राण ले लेवे नीर

-


29 JAN 2023 AT 17:18

खुद को तराज़ू में कभी तोल ही नही पाए हम
अपने मन को सीमित पिठारे में बंद रखा
कभी खोल ही नही पाए हम
वो शख़्स कितना प्यारा लगता हे हमें
कभी बोल ही नही पाए हम

-


26 JAN 2023 AT 17:12

तमन्नाओं को आग लगेगी
तभी तो रोशन सवेरा होगा
आज नही तो कल
कही ना कही तो बसेरा होगा
ओर जिनको पाने की तमन्ना हे
मेरी
आज नही तो कल वो मेरा होगा

-


3 JAN 2023 AT 12:09

कुछ फ़ेसले जो अपने थे
कुछ फ़ेसले जो सपने थे
दूर नही थी
सपनो की मंज़िल
राह में काँटे आये
वो जो कुछ अपने थे

-


Fetching Raj Prajapati Quotes