कहानी बुरी नहीं थी इश्क की मेरी,
बस तेरे जैसे कुछ किरदार धोकेबाज़ निकले।-
Raj Pandey
(Raaj_ki_baatein✍️)
261 Followers · 3 Following
Raaj Ko Raaz Hi Rehne Do
Joined 28 April 2020
21 FEB 2022 AT 0:24
30 SEP 2021 AT 22:27
इश्क में हम यू बरबाद हुए हैं ,
जो जान जान केहती थी उससे ही अंजान हुए हैं...
-
20 AUG 2021 AT 19:21
हां उड़ने दो उसे पंख नए हैं अभी , थोड़ा आसमान छूने दो ।
आसमान छूने के बाद लोग खुद नीचे आ जाया करते हैं क्योंकि उससे ऊंची उड़ान नहीं होती।।-
6 JAN 2021 AT 11:06
जिस दर पर हम कभी नहीं गए थे,
उस दर पर भी हम आज चले गए,
बस तेरी सलामती की दुआ मांगने...-
10 DEC 2020 AT 16:15
चाहे लोग कितने भी मजबूत क्यों ना हो,
लेकिन यह झुटा इश्क सबको रुला ही देता है...-
26 NOV 2020 AT 9:04
जो तू साथ है मेरे तो मैं दुनिया से भी लड़ जाऊंगा ,
जो तू नहीं है तो खुद से भी हार जाऊंगा ...-
16 NOV 2020 AT 15:34
क्या तारीफ करू अपने दोस्तों से तेरी ऐ महबूबा,
तेरा दीदार करने के बाद तो हम ताजमहल को भी भूल जाते है।-
6 NOV 2020 AT 0:00
कुछ नशा तो तेरे इश्क़ का भी था ,
वरना हम यूं घुट घुट कर मरा नहीं करते।-