जब भी किसी नई जगह गया ,अकेला था लेकिन कुछ वक्त बाद ,साथ इक डार थी....
अब वो धीरे-धीरे वक्त के साथ कम हो रही थी, जो कभी लंबी कतार थी...
धीरे-धीरे उस कतार के बस कुछ अंश ही आए हिस्से मेरे...
लंबी कहानी खत्म हुई,बस रह गए कुछ किस्से मेरे...
कुछ अनजान बने जान मेरी,कुछ अपने ख़ास भी दरकिनार हो गए...
अब emotion खत्म हो गए शायद,या फिर हम काफी समझदार हो गए...
जिंदगी समंदर हैं जनाब! और हम तिनके,अकेले तैर के जाना हैं...
जो अपना हैं वो भी कहाँ अपना हैं,जो बेगाना है वो तो वैसे भी बेगाना हैं...
(डार= भीड़)-
Punjabi &Hindi poem &song writer
Srigang... read more
मुसीबत में भी हम दांँत दिखाए बिना नहीं रहते...
कोई लाख़ कोशिश करे पढ़ने की चेहरे से,हम छुपाए बिना नहीं रहते....
लोग दुखी करके ही , दुखी होने की वजह पूछते हैं.....
और हम ढीठ जो फिर भी, मुस्कुराए बिना नहीं रहते.....-
मेरी मुहब्बत हैं शब्द, वाक्यों से मेरा इश्क फरमाना, जरा लाज़मी हैं...
मेहनतकश किसान के घर से हूँ,मेरा मेहनत में विश्वास दिखाना,जरा लाज़मी हैं..
हर तरफ़ देखे गैर मैने,मेरा अपनों के साथ वक्त बिताना, जरा लाज़मी हैं..
नफ़रत से बिछड़े अपने कई ,मेरा मोहब्बत से पेश आना, जरा लाज़मी हैं...-
चाहे टूट पड़े दुखों का पहाड़,या हो खुशियों का सरगम ....
चाहे हो ठहाके वाली हँसी,या हो अखियाँ नम,हर पल साथ हैं हम ....
चाहे हो इक साथ या हो कोसों दूर,फिर भी पास हैं हम ....
बगिया बने महफिल हमारी , खुशियाँ हो सर्दी की सबनम, हर पल साथ हैं हम ...
आसमां को भी खुशनुमा करती हैं जैसे माला वो तारों की ....
महफ़िल हमारी भी तो आदी हैं ,बस चंद यारों की ...
हमारी हर इक कहानी की, शुरुआत है हम ...
खुशी हैं के,अभी भी साथ हैं हम ....
#happyfriendshipday-
मैं परिंदा ऊंँचे आसमानों का, मुझे पिंजरा कभी मंजूर नहीं..
आत्मविश्वास से उड़ा, दुनिया समझे वैसा कोई गरुर नहीं...
किस्सा जोड़ -जोड़ कहानी का इजात किया, वाह- वाह कम सलाह ज्यादा मिली.....
शायर समझ बैठा था खुद को , ठोकर खाई तो अक्ल आई के मैं अभी ,इतना भी मशहूर नहीं.....
-
जिंदगी तेजी से दौड़ रही,लगता हैं काफी कुछ पीछे छोड़ दिया....
कुछ करके शिकायतें खफा हुए, कुछ ने अपने आप मुंँह मोड़ लिया....
गिले शिक्वे मुझे भी हैं ,पर कोई सुनने को जरा सा तैयार नहीं ....
छोटा बनने से बचे रिश्ते तो मुझे ,कोई दिक्कत नहीं,पर हर बार नहीं..
-
सिकंदर मैं भी हूं जनाब!
फर्क बस इतना हैं उसके जाते वक्त हाथ खाली थे और मेरे जीते वक्त हैं....
😂🙏✍️-
मेरी हर राह विच ओह ,मेरा कुदरती सहारा हैं ...
मेरी नजर बस टिकी उस ते, ओह मेरा नजारा हैं...
मैं डुबेया नफ़रत दे समंदर,उसने बस मुहब्बत नाल तार लया....
मेरा मुरशद वेवाफाइयांँ ही नहीं जाणदा, उसने मेरी नफ़रत विचों वी प्यार लया...
— % &-