Raj Kumar CrowningLove   (Gazalyaar)
45 Followers · 5 Following

read more
Joined 13 January 2020


read more
Joined 13 January 2020
11 MAY AT 12:05

ज़िन्दगी में, रौशनी होती है माँ
धड़कनों में, ज़िन्दगी होती है माँ

शामियाना है घना वो , धूप में
छाँव शीतल,चाँदनी होती है माँ

हर जगह होना ख़ुदा,था लाज़मी
इसलिये घर घर, डटी होती है माँ

© कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार'

-


11 MAY AT 2:12

सिन्दूर तो अब भी
रो रहा है
यादों को अश्कों से
धो रहा है,

यादें टक्कर मारती हैं
छाती में
अब तेल कहाँ
जीवन की बाती में?
💔😢🇮🇳🫡
© #कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार'

-


11 MAY AT 2:07

सिन्दूर तो अब भी
रो रहा है
यादों को अश्कों से
धो रहा है,

यादें टक्कर मारती हैं
छाती में
अब तेल कहाँ
जीवन की बाती में?
💔😢🇮🇳🫡JAI HIND

© #कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार'

-


10 MAY AT 3:03

नज़्म
______
बस
'पापा पापा पापा' की ही रट है
दिन और रात,

कौन समझाये
सुबकती नन्ही को
शहादत की बात?
💔😢🇮🇳🫡 जय हिन्द🫡

©कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार

-


10 MAY AT 2:52

नज़्म
______
बस
'पापा पापा पापा' की ही रट है
दिन और रात,

कौन समझाये
नन्ही को
शहादत की बात?
💔😢🇮🇳🫡

©कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार

-


9 MAY AT 16:42


पाक,अब तो बाज़ आ,अपनी हिमाक़त से
तुझको लेने आ रही हैं,हूरें जन्नत से

© #कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार'

-


8 MAY AT 23:59

अब ख़त्म है ,तेरी दहशतगर्दी,सुन ले
अब होगी ख़राब, तेरी मिट्टी,सुन ले

इतरा मत मासूमों की जानें लेकर
दुनिया ने देखी, तेरी नामर्दी,सुन ले

गर दम था, तो  सेना से पूछा होता
मज़हब बतलायेगी,अब वर्दी,सुन ले

© #कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार'

-


25 APR AT 15:49

नामर्दों का धंधा है दहशतगर्दी
सबसे भददा चहरा है दहशतगर्दी

क्या अपनी माँ को बेवा कर सकते हो ?
घिन का गिरगिट चहरा है दहशतगर्दी

मासूमों की लाशों की है हमको सौगंध
दोज़ख़ तुझको देना है दहशतगर्दी

@कैप्टेन आर कुमार

-


17 APR AT 23:00

मैं अब तक मैला अनगढ़ पत्थर हूँ
गहरे जाना है, लेकिन तट पर हूँ

चोटों की धुन,मैं सुनता हूँ अक्सर
मैं छैनी से छिलने को तत्पर हूँ

© #कैप्टेन आर 'ग़ज़लयार'

-


15 APR AT 11:26

नज़्म।

तेरे जाने के बाद
ख़्वाब मेरे
छत से
कूदे हैं।

-ग़ज़लयार

-


Fetching Raj Kumar CrowningLove Quotes