Happy birthday to our beloved jija g
Enjoy yr day Sir 🙏💝-
लिखना है मुझे..... कुछ गहरा सा
पढ़ने को सब पढ़ें
समझो.....सिर्फ तुम-
कहीं कुछ बात हो जाए तो तुम नाराज मत होना
हमारा दिल मचल जाए तो तुम नाराज मत होना
बहुत अर्सा हुआ कुछ
कह नहीं पाया कभी तुमसे
तड़प हद से गुजर जाए तो तुम नाराज मत होना
-
आते जाते हुए मिल भी जाया करो
कुछ हमसे सुनो कुछ सुनाया करो
बात मुद्दत हुई तुमको देखा नहीं
गर आ ना सको तो बुलाया करो।
-
कहाँ समझ पाये ..... तुम भी कभी मुझे
बस कह दिया कि फिक्रे आरजू नहीं करते
हमने तेरी ख़ामोशियों से प्यार किया है
तुम मेरी ख़ामोशियों को समझा नहीं करते
-
आप सभी की शुभकामनाओं के लिए
दिल से आभार और धन्यवाद
अपने हैं तभी तो सपने हैं-
सबने किया तो तुमने भी वो काम कर दिया
मेरी शख्सियत को जीते जी नीलाम कर दिया
अपनी तमाम रंजिशें मुझपर निसार कर
मेरे हीं शहर में .... मेरा तमाशा बना दिया ।।
-
तेरी तसवीर को सीने से लगा लेता हूँ
और तसव्वुर में तेरे होंठ चुम लेता हूँ
अपने वजूद की
तलाश जब भी होती है
तेरी आँखों में अपनी शक्ल देख लेता हूँ-