raj jamshedpuri   (Kumar w)
6 Followers · 2 Following

Joined 10 December 2017


Joined 10 December 2017
2 JUL 2019 AT 8:58


Happy birthday to our beloved jija g
Enjoy yr day Sir 🙏💝

-


13 FEB 2019 AT 8:48

लिखना है मुझे..... कुछ गहरा सा

पढ़ने को सब पढ़ें

समझो.....सिर्फ तुम

-


26 DEC 2018 AT 14:48

कहीं कुछ बात हो जाए तो तुम नाराज मत होना
हमारा दिल मचल जाए तो तुम नाराज मत होना
बहुत अर्सा हुआ कुछ
कह नहीं पाया कभी तुमसे
तड़प हद से गुजर जाए तो तुम नाराज मत होना

-


1 NOV 2018 AT 7:02

आते जाते हुए मिल भी जाया करो
कुछ हमसे सुनो कुछ सुनाया करो
बात मुद्दत हुई तुमको देखा नहीं
गर आ ना सको तो बुलाया करो।









-


19 DEC 2017 AT 20:33


कहाँ समझ पाये ..... तुम भी कभी मुझे
बस कह दिया कि फिक्रे आरजू नहीं करते
हमने तेरी ख़ामोशियों से प्यार किया है
तुम मेरी ख़ामोशियों को समझा नहीं करते






-


12 DEC 2017 AT 16:23

आप सभी की शुभकामनाओं के लिए
दिल से आभार और धन्यवाद

अपने हैं तभी तो सपने हैं

-


11 DEC 2017 AT 20:41

सबने किया तो तुमने भी वो काम कर दिया
मेरी शख्सियत को जीते जी नीलाम कर दिया
अपनी तमाम रंजिशें मुझपर निसार कर
मेरे हीं शहर में .... मेरा तमाशा बना दिया ।।




-


10 DEC 2017 AT 18:08

तेरी तसवीर को सीने से लगा लेता हूँ
और तसव्वुर में तेरे होंठ चुम लेता हूँ
अपने वजूद की
तलाश जब भी होती है
तेरी आँखों में अपनी शक्ल देख लेता हूँ

-


10 DEC 2017 AT 14:33

We will never fly until we try

-


Seems raj jamshedpuri has not written any more Quotes.

Explore More Writers