उनसे मोहब्बत कमाल की होती है
जिनका मिलना मुक़द्दर में नही होता है।।-
WRITER
SINGER
ARTIST
Traveler
"जीभ जलने पर जब चाय नही छोड़ी
तो दिल जलने पर इश्क़ क्या ... read more
तेरी आँखों मे और सितारे न आ बसे अब मुझे चाँद सा होना है ,
तू तितली है तो मुझे फूल सा होना है ,
खिजा की रुत है मुझे हर पहर तुझ सा होना है
तू नदियों की आवाज है , मुझे हवाओ का शोर सा होना है,
मुझे तो मोहब्बते ऐ रिवाज में तेरा ज़ीनत ऐ ऐतबार होना है।।
-
अक्से नादाँ से कहो बाद में पछताएंगे
आप गिरकर मेरी आँखों से किधर जाएंगे
अपने लफ्जो को यूँही मत गिराकर जाना
रुठन्गे वो सभी लहजे जब हम बिछड जाएंगे।।-
मेरा इतिहास जान खो बैठेंगी
ये पल बेहिसाब
जब कब के किस्से होंगे बाहर
तो नही लगेगा कि आएगी कोई बहार,
न तेरे ही नयन देख पायंगे वो मंजर न मेरे ही लब सह पायंगे वो सवाल,-
"कि वो शेर पढ़ भी लेगा और सुन भी लेगा
दिक्कत तो उसे तब होगी जब उसे वो दिल मे उतार लेगा।।
-
रहूँगा मैं भी तेरे दिलो दिमाग मे
तू जहाँ कहीं रहे
तोड़ने और टूटने वाले दिल हमेशा आबाद रहा करते है।।-
उसे कैसे बतायें की कुछ भी नही बदला है
जो सब कुछ बदलना चाहती थी दिल तोड़ कर।।-
बर्बाद हो गए और होते ही जा रहे है
वो इस क़दर याद आते जा रहे है
बिगड़ गए सब हाल मेरे
जैसे बिखरे हो गुलाब किसी के
तलाश नही उसकी अब
हर किसी मे वो अब जो है।।-