Once I was a Star For You
No, it was just a Shooting Star
To make all your wishes come True
-
Raj Dev
(Raj Dev)
21 Followers · 23 Following
Banker By Profession
Writer By instinct
Writer By instinct
Joined 1 February 2020
2 MAY 2021 AT 10:13
1 MAY 2021 AT 23:55
दर-ब-दर भटक के देख लिया
हर चौखट पर माथा टेक के देख लिया
बस एक तू ही नही हुआ मेरा
वरना मैंने ये सारा जमाना आजमा के देख लिया-
13 JAN 2021 AT 21:47
तेरा मुझे भूल जाने का
और मेरा तेरे से खफा होने का
नाटक जारी है।
पर ये क्या हमारे रिश्ते की डोर की
क्यों कमज़ोर पड़ती जा रही है
कोई इसको समझाए, ये नाटक
नाराज़गी का, हम दोनों में अभी भी जारी है
-
25 DEC 2020 AT 0:33
कोई किसी के बिना नही मरता, यह कहना भी गलत है
क्योंकि साँस लेता हर जिस्म, अक्सर ज़िन्दा नही होता।-
26 NOV 2020 AT 23:56
ज़िन्दगी को हार कर तुमको जीता था
पर मुझे क्या मालूम कि उस हार से
से भी बडी हार, तुमको जीतना था-
2 OCT 2020 AT 2:00
महसूस किया मैंने कि दिल की धड़कने रुक सी रही है
जब देखा तो वो मेरा छुड़ा कर जा रहे थे-
5 SEP 2020 AT 0:01
अक्सर हम तीनों तेरी बातें करते है
क्यों हो गईं तू मुझसे जुदा
इस बात का भी ज़िकर करते है
-